लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी इस्तीफा वापस न लेने पर अड़े, नए कांग्रेस अध्यक्ष की तलाश

By शीलेष शर्मा | Updated: June 21, 2019 08:06 IST

परिवारवाद के 'दाग' को खत्म करने की कवायद: सबसे पहले ए. के. एंटोनी का नाम पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सामने आया था, लेकिन एंटोनी ने खुद ही अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया, यह दलील देते हुए कि वे राहुल को ही अध्यक्ष देखना चाहते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देराहुल ने लोकसभा चुनाव परिणामों के तुरंत बाद हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया थापार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुकुल वासनिक के नाम पर जोर लगा रहे हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा वापस नहीं लेने की जिद पर अड़े रहने के बाद पार्टी में नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता आपसी सहमति बनाने में जुटे हैं ताकि बिना किसी विवाद के नए अध्यक्ष का चयन किया जा सके. सूत्रों ने दावा किया कि नए अध्यक्ष के चयन में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मुख्य भूमिका होगी. क्योंकि राहुल गांधी इस मुद्दे पर किसी नेता के साथ चर्चा के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.

संसद के केंद्रीय कक्ष से बाहर निकलते हुए राहुल ने खुद इस बात की पुष्टि यह कहते हुए की कि उन्होंने इस्तीफा वापस नहीं लेने का दृढ़ निश्चिय कर लिया है और इस पर पीछे हटने का सवाल नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि नए अध्यक्ष के चुनने का काम पार्टी का है, पार्टी इस पर विचार करेगी लेकिन मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. बावजूद इसके मैं पार्टी के लिए काम करता रहूंगा और जो नया अध्यक्ष बनेगा उसे पूरा सहयोग करुंगा.

गौरतलब है कि राहुल ने लोकसभा चुनाव परिणामों के तुरंत बाद हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद से अभी तक नया अध्यक्ष नहीं चुना जा सका है. हालांकि पार्टी के कुछ नेता राहुल पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि संकट की इस घड़ी में जब पार्टी बुरी तरह लोकसभा चुनाव हार गई है राहुल को अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए. शिंदे, वासनिक और चव्हाण के नाम की चर्चा पार्टी सूत्र बताते हैं कि नए अध्यक्ष के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

इन दो नामों के अलावा जो और नाम चर्चा में है उनमें सुशील कुमार शिंदे, मुकुल वासनिक, मीरा कुमार, पृथ्वीराज चव्हाण सहित दूसरे नाम शामिल हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मुकुल वासनिक के नाम पर जोर लगा रहे हैं जबकि सुशील कुमार शिंदे को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के निकट होने के कारण मजबूत उम्मीदवार समझा जा रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में पार्टी के नेता रह चुके हैं उनको भी सोनिया गांधी का पूरा समर्थन है.

परिवारवाद के 'दाग' को खत्म करने की कवायद: सबसे पहले ए. के. एंटोनी का नाम पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सामने आया था, लेकिन एंटोनी ने खुद ही अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया, यह दलील देते हुए कि वे राहुल को ही अध्यक्ष देखना चाहते हैं. वीरप्पा मोइली ने भी राहुल के अध्यक्ष बने रहने का समर्थन किया है जबकि पार्टी के कुछ नेता परिवारवाद को लेकर भाजपा के हमलों को देखते हुए इस पक्ष में हैं कि फिलहाल राहुल गांधी के स्थान पर पार्टी की कमान किसी अन्य नेता को सौंप दी जाए जिससे भाजपा के उस हमले को नेस्तानाबूद किया जा सके जिसके तहत भाजपा, कांग्रेस को एक परिवार की पार्टी बताकर हमलावर रही है. 

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास