Rahul Gandhi On Narendra Modi: 'मोदी दोबारा पीएम नहीं बनेंगे', 55 सेकंड के वीडियो में बोले राहुल गांधी
By धीरज मिश्रा | Updated: May 9, 2024 18:01 IST2024-05-09T17:59:40+5:302024-05-09T18:01:39+5:30
Rahul Gandhi On Narendra Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स एकाउंट से 55 सेकंड का वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

Photo credit twitter
Rahul Gandhi On Narendra Modi:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स एकाउंट से 55 सेकंड का वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो में कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी के हाथ से फिसल रहा है और वह दोबारा पीएम नहीं बन रहे हैं। राहुल ने कहा कि 4-5 दिनों में आपका ध्यान भटकाने का फैसला किया है। राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पीएम मोदी ने कहा था कि वह करोड़ों युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
VIDEO | Lok Sabha Polls 2024: Here's what Congress leader Rahul Gandhi said in a video message.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2024
"Election is slipping from the hands of Narendra Modi and he is not becoming the PM again. He has decided to divert your attention in the next 4-5 days. Unemployment is the biggest… pic.twitter.com/tCT4erj3Vr
उन्होंने केवल अडानी जैसे लोगों के लिए काम किया। राहुल गांधी ने भरोसा दिखाया है कि 4 जून को नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम नहीं बनेंगे, बल्कि 4 जून को विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर बना इंडिया गठबंधन जीतेगा। देश में अगली सरकार गठबंधन की होगी। राहुल ने कहा कि हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। मालूम हो कि देश में तीन चरणों में मतदान हो चुके हैं और चार चरणों के मतदान बाकी हैं। हालांकि, तीन चरणों के मतदान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। राहुल गांधी ने बीते दिनों पहले कहा कि भाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे।
मोदी और आरएसएस संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक रैली के दौरान कहा कि इंडी अलायंस में वो पार्टियां हैं जो भ्रष्टाचार और परिवारवाद से ग्रसित हैं। ये लोग कहते हैं- भ्रष्टाचारियों को बचाओ, पीएम मोदी कहते हैं- भ्रष्टाचारी हटाओ। इंडी अलायंस ये सभी परिवारवादी पार्टियां हैं और अपने परिवार को बचाने में लगी हैं। इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं है।