राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की

By भाषा | Updated: June 26, 2021 00:12 IST2021-06-26T00:12:34+5:302021-06-26T00:12:34+5:30

Rahul Gandhi meets Punjab Congress leaders | राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की

राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की

नयी दिल्ली, 25 जून कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की पंजाब इकाई में गुटबाजी के मुद्दे पर राज्य के वरिष्ठ नेताओं से शुक्रवार को बातचीत जारी रखी तथा दिनभर मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की।

गांधी से मिलने वाले नेताओं में ब्रह्म मोहिंद्रा, विजय इंदर सिंगला, श्याम सुंदर अरोड़ा और बलबीर सिंह सिद्धू शामिल थे। पूर्व मंत्री राणा गुरजीत ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से मुलाकात की।

कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दुल्लो ने पंजाब में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की। दुल्लो ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल कोविड की शुरुआत से अब तक जहां देश में कई बार लॉकडाउन लग चुका है, वहीं पंजाब सरकार पिछले चार साल से लॉकडाउन में है। दुल्लो को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कट्टर विरोधी माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi meets Punjab Congress leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे