अलवर गैंगरेप: राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिले, कहा- मेरे लिए ये राजनीतिक नहीं भावनात्मक मुद्दा, मिलेगा न्याय

By विनीत कुमार | Updated: May 16, 2019 11:56 IST2019-05-16T11:53:58+5:302019-05-16T11:56:00+5:30

अलवर गैंगरेप के मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के ढिलाई बरतने के बीजेपी के आरोप पर राहुल ने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता। यह मेरे लिए भावनात्मक मुद्दा है।'

Rahul Gandhi meet alwar gang rape victim says justice will be done | अलवर गैंगरेप: राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिले, कहा- मेरे लिए ये राजनीतिक नहीं भावनात्मक मुद्दा, मिलेगा न्याय

राहुल गांधी (फोटो-एएनआई)

Highlightsअलवर गैंगरेप पीड़िता से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, न्याय का भरोसा दियाइस दौरान सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेराहुल ने कहा- इस मुद्दे पर मैं राजनीति नहीं करना चाहता, न्याय जरूर मिलेगा

अलगर गैंगरेप की घटना के हफ्तों बीत जाने के बाद और जारी लोकसभा चुनाव के दौरान इस पर बढ़े बवाल के बीच राहुल गांधी गुरुवार को अलवर गैंगरेप की पीड़िता और उसके परिवार से मिले। परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता और उसे परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। राहुल गांधी ने साथ ही ये भी कहा कि ये मुद्दा उनके लिए राजनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक है।

इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद थे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जितनी जल्दी हो सके, न्याय दिया जाएगा।'

अलवर गैंगरेप के मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के ढिलाई बरतने के बीजेपी के आरोप पर राहुल ने कहा, 'मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता। यह मेरे लिए भावनात्मक मुद्दा है। मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे व्यवहार बर्दाश्त नहीं किये जा सकते।'

राहुल ने साथ ही कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। राहुल ने कहा, 'पीड़ित परिवार ने जो कुछ मुझसे कहा, मैं उस हिसाब से इस मामले में एक्शन लेने की कोशिश करूंगा।'

वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी की ओर से इस मामले में ढिलाई बरतने के आरोप को दरकिनार करते हुए कहा कि एफआईआर 2 मई को दर्ज कर ली गई थी। 

बता दें कि 26 अप्रैल को राजस्थान के अलवर में गैंगरेप की यह घटना हुई थी जब कुछ लोगों ने बाइक पर जा रहे एक दंपती को कई घंटों तक बंधक बना लिया था। इस दौरान आरोपियों ने न केवल महिला से रेप किया बल्कि उसके वीडियो भी बनाये और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान महिला के पति की भी निर्ममता से पिटाई की गई।

पीड़ित परिवार जब इस मामले में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने पहले इसे टालने की कोशिश की। पुलिस ने कथित तौर पर कहा कि अभी सभी अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए बाद में कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Rahul Gandhi meet alwar gang rape victim says justice will be done

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे