राहुल गांधी विदेश दौरे पर गये, कांग्रेस ने अगले हफ्ते से अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरने की बनाई है योजना

By विनीत कुमार | Updated: October 30, 2019 14:21 IST2019-10-30T14:10:39+5:302019-10-30T14:21:20+5:30

राहुल गांधी एक बार फिर विदेश दौरे पर रवाना हो गये हैं। राहुल विदेश दौरे पर तब गये हैं जब एक दिन पहले ही ये खबर आई थी कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरने के लिए कई सारे विरोध प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का फैसला किया है।

Rahul Gandhi leaves for abroad ahead of congress plan to held protest and press confrerence on economy against modi govt | राहुल गांधी विदेश दौरे पर गये, कांग्रेस ने अगले हफ्ते से अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरने की बनाई है योजना

राहुल गांधी विदेश दौरे पर गये, कांग्रेस ने अगले हफ्ते से अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरने की बनाई है योजना

Highlightsराहुल गांधी इसी हफ्ते सोमवार को विदेश दौरे के लिए रवाना हुएसूत्रों के अनुसार राहुल गांधी का ये दौरा एक हफ्ते का है, नवंबर के पहले हफ्ते में आ जाएंगे वापस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी सोमवार को विदेश दौरे के लिए रवाना हो गये। राहुल के विदेश दौरे पर जाने की ये खबर उस समय आई है जब पार्टी ने अगले कुछ दिनों तक नरेंद्र मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था और अन्य मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि राहुल गांधी का ये दौरा केवल एक हफ्ते का है और वे नवंबर के पहले सप्ताह में वापस भारत आ जाएंगे और कांग्रेस के सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा भी लेंगे।

राहुल गांधी विदेश दौरे पर गये, एएनआई ने हवाले से आई खबर
राहुल गांधी विदेश दौरे पर गये, एएनआई ने हवाले से आई खबर

बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर नये सिरे से मोर्चा खोलने का फैसला किया है। इसके तहत पार्टी ने देश में अर्थव्यवस्था की हालत पर केंद्र सरकार को घेरने का फैसला किया है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी 1 से 8 नवंबर के बीच 35 प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेगी। साथ ही कांग्रेस 5 से 15 नवंबर के बीच विरोध प्रदर्शन भी आयोजित करेगी।

योजना के अनुसार कांग्रेस के सीनियर नेता 5 से 15 नवंबर के बीच होने वाले प्रदर्शनों को संबोधित करेंगे। इसे जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किया है। साथ ही दिल्ली में भी इसे व्यापक तौर पर आयोजित किया जाना है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में 23 अक्टूबर को बताया था कि विरोध-प्रदर्शन जिलों में और राज्यों की राजधानी में आयोजित किये जाएंगे।

इन सभी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आगामी दो नवंबर को पार्टी के महासचिवों एवं प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसमें अर्थव्यवस्था में सुस्ती, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की बुरी हालत और बेरोजगारी जैसे कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन होगा। 

Web Title: Rahul Gandhi leaves for abroad ahead of congress plan to held protest and press confrerence on economy against modi govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे