पीएम मोदी पर राहुल गांधी का निशाना, कहा-कम से कम मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस तो करता हूं
By स्वाति सिंह | Updated: March 25, 2019 17:32 IST2019-03-25T16:37:49+5:302019-03-25T17:32:26+5:30
लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार अगर आती है तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को अधिकतम सालाना 72 हजार रुपये दिये जाएंगे।

राहुल ने कहा, ''अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी।''
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर देश के हर गरीब परिवार को सालाना 72 हजार रुपये दिए जायंगे। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा 'मैं प्रेस कांफ्रेंस करके कम से कम जवाब तो देता हूं।'
बता दें कि पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद गांधी ने संवाददाताओं से कहा, '' पिछले पांच वर्षों में देश की जनता को बहुत मुश्किलें सहनी पड़ी हैं। हमने निर्णय लिया और हम हिंदुस्तान के लोगों को न्याय देने जा रहे हैं। यह न्याय न्यूनतम आय गारंटी है। ऐसी योजना दुनिया में कहीं नहीं है।''
उन्होंने कहा, '' हम 12000 रुपये महीने की आय वाले परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी देंगे। कांग्रेस गारंटी देती है कि वह देश में 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों में से प्रत्येक को हर साल 72000 रुपये देगी। यह पैसा उनके बैंक खाते में सीधा डाल दिया जाएगा।''
राहुल ने कहा, ''अगर मोदी जी सबसे अमीर लोगों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस भी सबसे गरीब लोगों को पैसा देगी।''
इसे दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबी पर आखिरी हमला है। यह योजना चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी। ‘‘यह बहुत ही प्रभावशाली और सोची समझी योजना है। हमने योजना पर कई अर्थशास्त्रियों से विचार विमर्श किया है ।’’
गांधी ने कहा कि पूरा आकलन कर लिया गया। सब कुछ तय कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पांच करोड़ परिवार यानी 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
LIVE: Congress President @RahulGandhi briefs media after CWC meeting. #RahulForBehtarBharathttps://t.co/6YjN52J4B4
— Congress (@INCIndia) March 25, 2019
(भाषा इनपुट के साथ)