राहुल गांधी एकमात्र नेता जो संभाल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद: रिपुन बोरा

By भाषा | Updated: February 16, 2021 17:08 IST2021-02-16T17:08:59+5:302021-02-16T17:08:59+5:30

Rahul Gandhi is the only leader who can hold the post of Congress President: Ripun Bora | राहुल गांधी एकमात्र नेता जो संभाल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद: रिपुन बोरा

राहुल गांधी एकमात्र नेता जो संभाल सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद: रिपुन बोरा

(आसिम कमाल)

शिवसागर (असम), 16 फरवरी कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा है कि राहुल गांधी एकमात्र ऐसे नेता हैं जो पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं क्योंकि सिर्फ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं।

बोरा ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब कांग्रेस में राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की मांग तेज हो गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

बोरा ने कहा कि वह यह मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए तथा वह आगे भी तब तक ऐसा करते रहेंगे जब तक राहुल पार्टी की कमान नहीं सभाल लेते।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं पहला सांसद हूं जो बहुत पहले से ही यह मांग उठाते रहा हूं कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ‘जूम’ के माध्यम से हुई बैठक और कई अन्य बैठकों में भी मैं यह आवाज उठा चुका हूं कि सिर्फ राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ हफ्तों में राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर पार्टी की दिल्ली, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की इकाइयों ने प्रस्ताव पारित किए। कई वरिष्ठ नेताओं ने भी राहुल गांधी के फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की।

राहुल गांधी इन दिनों में असम, केरल और तमिलनाडु में आक्रामक ढंग से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इन राज्यों में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की असम इकाई भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित करेगी तो बोरा ने कहा कि फिलहाल असम कांग्रेस कमेटी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है। लेकिन अतीत में वह कह चुकी है कि केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य को फिर से पार्टी प्रमुख की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी पुरजोर ढंग से भाजपा के खिलाफ हैं और सिर्फ वह ही नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। इसलिए सिर्फ वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi is the only leader who can hold the post of Congress President: Ripun Bora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे