कांग्रेस की जीत पर मोदी के मंत्री का बयान, 'राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे, 'पप्पा' बन गए हैं'

By भाषा | Updated: December 17, 2018 03:17 IST2018-12-17T03:17:54+5:302018-12-17T03:17:54+5:30

तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को संकेत दिये कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक परिपक्व नेता बन गए हैं।

rahul gandhi has gotten a good victory said ramdas athawale | कांग्रेस की जीत पर मोदी के मंत्री का बयान, 'राहुल गांधी अब 'पप्पू' नहीं रहे, 'पप्पा' बन गए हैं'

फाइल फोटो

तीन हिंदी भाषी राज्यों में हाल ही के चुनावों में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को संकेत दिये कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक परिपक्व नेता बन गए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी हार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ लेना देना नहीं है। 

अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) राजग का एक घटक दल है। अठावले ने थाने जिले के कल्याण में पत्रकारों से कहा,‘‘राहुल गांधी ने तीन राज्यों में एक अच्छी जीत हासिल की है। वह अब 'पप्पू' नहीं है लेकिन ‘पप्पा’ बन गये है।’’ 

अठावले ने कहा,‘‘चुनावों में हार भाजपा की है न कि नरेन्द्र मोदी की।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए। ‘‘यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा।’’ 

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अठावले ने कहा,‘‘मैं शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील करता हूं। उसे (सेना) अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत लेगी।

Web Title: rahul gandhi has gotten a good victory said ramdas athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे