कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज, लगा पोस्टर- राहुल राम, पीएम मोदी रावण

By रामदीप मिश्रा | Published: January 15, 2018 08:48 AM2018-01-15T08:48:35+5:302018-01-15T08:52:34+5:30

पोस्टर वॉर अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।

rahul gandhi first visit amethi poster war narendra modi as ravan | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का अमेठी दौरा आज, लगा पोस्टर- राहुल राम, पीएम मोदी रावण

rahul gandhi poster

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा आज (15 जनवरी) करने वाले हैं। उनका यह दौरा दो दिवसीय है, जहां वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। अध्यक्ष बनने के बाद राहुल पहली बार अमेठी में रहेंगे। इस बीच पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है, जिसमें उन्हें राम का रूप दिखाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया है।

यह पोस्टर वॉर अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण दिखाया गया है।

पोस्टर में राहुल गांधी को लेकर लिखा गया है कि राहुल के रूप में भगवान राम का अवतार, 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज)। पोस्टर में धनुष-बाण लिए राहुल गांधी दिख रहे हैं और पीएम मोदी दस सिर के साथ रावण के रूप में दिख रहे हैं। इस पोस्टर से कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है।  

बताया जा रहा है जो पोस्टर राहुल को राम स्वरूप दिखाया गया है वह कांग्रेस के अभय शुक्ला उर्फ रिज्जू द्वारा लगावाया। इसमें उनकी भी तस्वीर है। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उनके विशेष स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। उनके स्वागत में किसान, युवा, महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगीं।

राहुल 15 जनवरी को सलोन और अमेठी विधानसभा जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को गौरीगंज, जगदीशपुर और तिलोई विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। इस दौरान वह जगह-जगह लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

Web Title: rahul gandhi first visit amethi poster war narendra modi as ravan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे