कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली से पहले राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा, 'अर्थव्यवस्था ICU में पहुंच गई है'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 14, 2019 10:46 IST2019-12-14T10:46:05+5:302019-12-14T10:46:05+5:30

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत बचाओ रैली से पहले मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंची

Rahul Gandhi criticises Modi Govt ahead of Congress Bharat Bachao Rally | कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली से पहले राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा, 'अर्थव्यवस्था ICU में पहुंच गई है'

कांग्रेस की भारत बचाओ रैली से पहले राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Highlightsराहुल गांधीने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचायाराहुल ने कहा कि भारत बचाओ रैली के जरिए वह सरकार से पूछेंगे कड़े सवाल

कांग्रेस की दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को होने वाली 'भारत बचाओ' रैली से पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार की तानाशाही से अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है। 

कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली' से पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, 'बीजेपी सरकार की तानाशाही की वजह से अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है। इसी मुद्दे पर आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करूंगा।'

सोनिया, प्रियंका, राहुल करेंगे रैली को संबोधित

कांग्रेस ने कहा है कि वह शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने इस रैली के जरिए केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की देश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजागरी, अर्थव्यवस्था में सुस्ती समेत कई मुद्दों पर उसकी नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेगी। 

इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेताओं द्वारा संबोधित किए जाने की संभावना है। रामलीला मैदान में सोनिया, राहुल और प्रियंका के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। 

माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस राहुल गांधी को फिर से आगे करने की तैयारी में है और पार्टी के कई शीर्ष नेता राहुल की अध्यक्ष पद पर वापसी की मांग तेज कर सकते हैं। राहुल ने इस साल अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।    

Web Title: Rahul Gandhi criticises Modi Govt ahead of Congress Bharat Bachao Rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे