पीएम किसान योजना को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- 2022 तक करनी थी आय दोगुनी कर दी यातना दोगुनी

By मनाली रस्तोगी | Published: July 25, 2022 10:44 AM2022-07-25T10:44:32+5:302022-07-25T10:46:38+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए नजर आए। गांधी ने इस बार किसान योजना को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा।

Rahul Gandhi attacks Modi Govt on Kisan Yojana | पीएम किसान योजना को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- 2022 तक करनी थी आय दोगुनी कर दी यातना दोगुनी

पीएम किसान योजना को लेकर भड़के राहुल गांधी, कहा- 2022 तक करनी थी आय दोगुनी कर दी यातना दोगुनी

Highlightsराहुल गांधी ने किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया।गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि 'सही एमएसपी' का झूठा वादा, फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को 40,000 करोड़ रूपए का फायदा।राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 2022 तक करनी थी 'आय दोगुनी', कर दी 'यातना दोगुनी'।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 तक 'आय दोगुनी' करनी थी, लेकिन 'यातना दोगुनी' कर दी। उन्होंने किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया। गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "पीएम 'किसान उत्पीड़न' योजना: शहीद किसानों को मुआवजा नहीं, किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं, 'मित्रों' के कर्ज माफ, किसानों के नहीं।"

उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा, "'सही एमएसपी' का झूठा वादा, फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को 40,000 करोड़ रूपए का फायदा। 2022 तक करनी थी 'आय दोगुनी', कर दी 'यातना दोगुनी'।" इससे पहले राहुल गांधी ने सैन्य भर्ती योजना 'अग्निपथ' को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "प्रयोगशाला" के इस "नए प्रयोग" के कारण देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य खतरे में है। 

गांधी ने ट्वीट किया, "60,000 सैनिक हर साल सेवानिवृत्त होते हैं और उनमें से सिर्फ 3,000 को सरकारी नौकरी मिल रही है।" कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने कहा, "चार साल के ठेके के बाद हजारों की संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा?" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं।"

Web Title: Rahul Gandhi attacks Modi Govt on Kisan Yojana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे