प्रधानमंत्री पर टिप्पणियों को लेकर माफी मांगे राहुल गांधी: पूनियां
By भाषा | Updated: February 13, 2021 18:46 IST2021-02-13T18:46:20+5:302021-02-13T18:46:20+5:30

प्रधानमंत्री पर टिप्पणियों को लेकर माफी मांगे राहुल गांधी: पूनियां
जयपुर, 13 फरवरी राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर बताने वाली अपनी टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने को कहा है।
भाजपा मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में पूनियां ने शनिवार को कहा, ‘‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लेकर शुक्रवार को जो टिप्पणियां की हैं और चीन के मसले को देश के प्रधानमंत्री को कायर कहा गया तो उनको निश्चित रूप से माफी मांगनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक सभा के दौरान चीन को लेकर जो बातें कहीं वह आपत्तिजनक थी... कायर मोदी शब्द का इस्तेमाल किया..देश के इतने बडे लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरीके की टिप्पणी यह जायज नहीं कहीं जा सकती और वो भी खासतौर पर चीन के मामले में।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शायद उनको (राहुल गांधी को) अपने नाना (पिताजी के नाना) का इतिहास याद नहीं है। इसी देश में हिन्दी चीनी भाई-भाई के नारे का आगाज करते हुए किस तरह से चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया था, वो भूल जाते हैं। भारत की सेना तो पूरे मनोबल से लड़ी लेकिन सरकार की इच्छा शक्ति कमजोर थी और उस समय उनके नाना (राहुल गांधी के पिताजी के नाना) जी थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इतिहास से भी वो अल्पज्ञ है और वर्तमान में भी वो ठीक से वाकिफ नहीं है।
राहुल गांधी ने 2018 दिसम्बर में किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन उन्होंने अपने दौरे में इस पर कुछ नहीं बोला जिससे राज्य की जनता को काफी निराशा हुई।’’
उन्होंने कहा कि भले ही कांग्रेस की मौजूदा प्रदेश की हुकुमत कितना ही इंकार करे परन्तु इसमें सत्यता है कि इस सम्पूर्ण कर्जा माफी के भ्रम जाल में राजस्थान का किसान आया तो था।
पूनियां ने दावा किया, ‘‘राहुल गांधी को सूरतगढ़ में भीड़ नहीं जुटने का इंतजार करना पड़ा जो जुटी थी वो नरेगा के मजदूर थे, आंगनबाडी के कार्यकर्ता थे, स्कूल और बाकी अन्य किसी स्टाफ के लोग थे। कुलमिलाकर जुगाड की सभाएं थी, उन सभाओं में ना दिल मिला ना नजरें मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।