"कृष्ण-सुदामा का मिलन...", राहुल गांधी और सब्जीवाले से मुलाकात का वीडियो आया सामने, खुद परोसा खाना

By अंजली चौहान | Updated: August 18, 2023 20:25 IST2023-08-18T20:04:55+5:302023-08-18T20:25:57+5:30

राहुल गांधी ने एक सब्जी विक्रेता के साथ अपनी मुलाकात का वीडियो साझा किया, जो बढ़ती कीमतों के कारण मंडी से सब्जियां खरीदने में विफल रहने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Rahul Gandhi and vegetable seller Rameshwar meeting video viral says I Am Not Sir Call Me Rahul | "कृष्ण-सुदामा का मिलन...", राहुल गांधी और सब्जीवाले से मुलाकात का वीडियो आया सामने, खुद परोसा खाना

फोटो क्रेडिट-यूट्यूब

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सब्जी विक्रेता का वीडियो शुक्रवार को पार्टी ने यूट्यूब पर साझा किया है।  इस वीडियो में राहुल गांधी सब्जीवाले रामेश्वर और उनके परिवार से मुलाकात कर रहे हैं और मेजबानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी रामेश्वर के लिए भेजी जिसमें वह अपने परिवार के साथ मिलने के लिए राहुल गांधी के आवास पर पहुंचा।

इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।  राहुल गांधी ने सब्जी वाले से उसके काम, घर परिवार के बारे में बातचीत की। वीडियो की शुरुआत में रामेश्वर ने कहा कि यह मुलाकात राहुल गांधी के साथ जैसै कृष्ण और सुदामा की मुलाकात रही। 

खुद परोसा खाना

राहुल गांधी ने 14 अगस्त को नई दिल्ली में अपने आवास पर रामेश्वर और उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अपने हाथों से खुद खाना परोसा और उनके साथ बैठकर खाना खाया।

राहुल गांधी ने कहा, "रामेश्वर जी उस भारत की आवाज हैं, जिसके दर्द, मुद्दे और चुनौतियां आज मुख्यधारा की बहस से कोसों दूर हैं। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उस भारत की आवाज सुनें और संघर्षों से लड़ने में सहयोग करें।"

मुलाकात के दौरान जब रामेश्वर ने राहुल गांधी को सर का तो कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे सर मत कहिए मेरा नाम राहुल है मुझे राहुल कहो।

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए दोनों के बीच बातचीत के पूरे वीडियो में राहुल गांधी, रामेश्वर से कहते नजर आ रहे हैं कि वह उन्हें 'सर' न कहें। दोनों के बीच यह मुलाकात बेहद खास रही। 

मालूम हो कि देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच रामेश्वर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।  इसमें महंगाई के कारण रामेश्वर तंगहाली के बारे में जिक्र करते-करते भावुक हो गए थे। 

वीडियो में रिपोर्टर के बात करने के दौरान उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई थी।  यह घटना एक वायरल वीडियो में कैद हो गई, जिसने इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि कैसे बढ़ती खाद्य कीमतें आबादी के एक महत्वपूर्ण हिस्से को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही हैं।

राहुल गांधी  के आवास पर मुलाकात के दौरान रामेश्वर ने कहा कि मैं उस बिंदु पर पहुंच गया हूं जहां मैं अब इस समाज में रहना नहीं चाहता हूं। जब रामेश्वर ने कहा कि राहुल सुन रहे थे और उनकी बेटी बगल में बैठी हुई थी। गांधी ने एक वीडियो दिखाते हुए जवाब दिया, "कृपया दोबारा ऐसा कहने से बचें। अपनी भावनाओं को ईमानदारी से व्यक्त करना कमजोरी की निशानी नहीं है; यह ईमानदारी का प्रदर्शन है। दूसरों की राय से चिंतित न हों। सच्चाई के प्रति सच्चे रहें।"

गांधी ने रामेश्वर से पूछा पिछले 10 सालों में आपने क्या काम किया है? इस पर उन्होंने जवाब दिया "ऐसा कोई शारीरिक श्रम नहीं है जो मैंने न किया हो। अब मुझमें इतनी ऊर्जा नहीं बची है...लेकिन मुझे अपनी मेहनत का कोई परिणाम नहीं दिखता क्योंकि सरकार किसी की नहीं सुनती। गरीब नष्ट हो रहे हैं और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं।"

Web Title: Rahul Gandhi and vegetable seller Rameshwar meeting video viral says I Am Not Sir Call Me Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे