कांग्रेस एनसीपी का होगा विलय! राहुल गांधी और शरद पवार की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

By भाषा | Published: May 31, 2019 07:49 AM2019-05-31T07:49:54+5:302019-05-31T07:49:54+5:30

दिल्ली में पवार और गांधी के बीच करीब 55 मिनट की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों पार्टियों में विलय की अटकलें आरंभ हो गईं। हालांकि, दोनों पार्टियों के नेताओं ने फिलहाल इससे इनकार किया है।

rahul gandhi and sharad pawar meets spikes speculation of congress ncp merger arises | कांग्रेस एनसीपी का होगा विलय! राहुल गांधी और शरद पवार की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

राहुल गांधी और शरद पवार (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी और शरद पवार के बीच गुरुवार शाम हुई मुलाकातकांग्रेस-एनसीपी विलय की अटकलों के बारे में नेताओं ने कहा- हमें जानकारी नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बीच बृहस्पतिवार को हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि दोनों पार्टियों का विलय हो सकता है।

बहरहाल, दिल्ली और महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के नेताओं ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि गांधी और पवार की मुलाकात के दौरान विलय पर कोई चर्चा हुई। पवार ने कहा कि उन्होंने और गांधी ने महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव और राज्य में सूखे के हालात पर चर्चा की है।

दिल्ली में पवार और गांधी के बीच करीब 55 मिनट की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों पार्टियों में विलय की अटकलें आरंभ हो गईं। इस बारे में पूछे जाने पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के भीतर इस बारे में कोई चर्चा नहीं है। दूसरी तरफ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, 'जब दो पार्टियों के नेता मिलते हैं तो राजनीति पर चर्चा होती है। अगर दोनों पार्टियां साथ आती हैं तो इससे वोटों के बंटवारे को रोकने में मदद मिलेगी। परंतु दोनों पार्टियों के विलय के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।'

Web Title: rahul gandhi and sharad pawar meets spikes speculation of congress ncp merger arises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे