राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर किया हमला, कहा, "चीन ने छीनी है भारत की जमीन"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 30, 2023 09:35 AM2023-08-30T09:35:43+5:302023-08-30T09:38:57+5:30

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करते हुए चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर "अतिक्रमण" के अपने दावे को दोहराया है।

Rahul Gandhi again attacked the Modi government, said, "China has snatched India's land" | राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर किया हमला, कहा, "चीन ने छीनी है भारत की जमीन"

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला किया हैराहुल गांधी ने चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर "आक्रमण" करने के अपने दावे को फिर दोहरायाउन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलते हैं कि चीन ने भारत की एक इंच भी जमीन कब्जे में नहीं ली है

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को चीन द्वारा लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर "आक्रमण" करने के अपने दावे को दोहराया। उन्होंने चीन द्वारा नये नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताने को बेहद ''गंभीर मुद्दा'' करार दिया है।

दिल्ली हवाईअड्डे पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''मैं यह कई वर्षों से कह रहा हूं। मैं अभी-अभी लद्दाख से लौटा हूं, प्रधानमंत्री ने क्या कहा था कि चीन ने भारत की एक इंच भी जमीन पर कब्ज़ा नहीं किया है, यह पूरी तरह से झूठ है।''

इसके साथ राहुल गांधी ने इस बात का भी दावा किया कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय जमीन पर "घुसपैठ" की है।

चीन द्वारा अपने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई को दिखाने पर राहुल गांधी ने कहा, ''चीन के नक्शे का सवाल बहुत ही गंभीर है और यह भी सच है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर कुछ तो बोलना चाहिए।"

राहुल गांधी ने यह बात उस वक्त कही, जब वे कांग्रेस शासित कर्नाटक के मैसूर जा रहे थे। वहां पर वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह योजना के लिए मैसूरु में एक सार्वजनिक समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इसकी शुरूआत करेंगे।

कांग्रेस इस योजना के तहत अपने चुनाव अभियान के दौरान कर्नाटक की जनता से किए गए पांच चुनावी वादों में से एक को निभाने जा रही है। जिसके तहत राज्य सरकार बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 2,000 रुपये मासिक सहायता प्रदान करेगी।

जहां तक चीन विवाद का सवाल है तो बीते सोमवार को चीन ने साल 2023 के अपने आधिकारिक "नक्शे" को जारी किया, जिसमें उसने भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन क्षेत्र को अपने क्षेत्र में दिखाया है।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में अपने लद्दाख दौरे के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी झूठा दावा कर रहे हैं कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों ने भारत की एक इंच भी जमीन नहीं ली है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस कथित दावे के उलट लद्दाख के स्थानीय लोगों का कहना  है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की और उन पर कब्जा कर लिया है, जो बेहद चिंताजनक है।

राहुल गांधी ने कहा, "लद्दाख के लोग चिंतित हैं कि चीन हमारी जमीन ले रहा है। चीनी सैनिकों ने उनकी चरागाह जमीन छीन ली है। जबकि पीएम मोदी कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई। यह सच नहीं है, लद्दाख में आप किसी से भी पूछ सकते हैं।"

Web Title: Rahul Gandhi again attacked the Modi government, said, "China has snatched India's land"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे