राहुल ने सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर दुख जताया
By भाषा | Updated: April 22, 2021 14:55 IST2021-04-22T14:55:03+5:302021-04-22T14:55:03+5:30

राहुल ने सीताराम येचुरी के पुत्र के निधन पर दुख जताया
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के पुत्र की कोरोना संक्रमण के कारण मौत होने पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
उन्होंने टेलीग्राम पर एक संदेश में कहा, ‘‘सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं आशा करता हूं कि उन्हें भयावह क्षति से उबरने के लिए उन्हें ताकत मिलेगी।’’
येचुरी के पुत्र आशीष का बृहस्पतिवार को तड़के निधन हो गया। वह पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज करा रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।