अकाउंट बहाल होने के बाद ट्विटर पर फिर सक्रिय हुए राहुल

By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:24 IST2021-08-24T21:24:17+5:302021-08-24T21:24:17+5:30

Rahul became active again on Twitter after the account was restored | अकाउंट बहाल होने के बाद ट्विटर पर फिर सक्रिय हुए राहुल

अकाउंट बहाल होने के बाद ट्विटर पर फिर सक्रिय हुए राहुल

ट्विटर पर एक पोस्ट के कारण अकाउंट बंद (लॉक) होने और फिर बहाल (अनलॉक) किये जाने से जुड़े प्रकरण के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर फिर से सक्रिय हो गये। उन्होंने छह अगस्त के बाद आज (24 अगस्त) अपना पहला ट्वीट किया और राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ राष्ट्रीय ‘मित्रि’करण योजना। रोड, रेल, एयरपोर्ट, बिजली, गैस, पेट्रोल, माइन, स्टेडियम, गोदाम।’’ दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की एक तस्वीर साझा करने की वजह से ट्विटर ने राहुल गांधी का अकाउंट बंद (लॉक) कर दिया था, हालांकि बाद में उनका अकाउंट बहाल (अनलॉक) हो गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के कहने पर ट्विटर ने यह कदम उठाया था। एनसीपीसीआर का कहना था कि बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर करने से किशोर न्याय कानून की धारा 74, पॉक्सो कानून की धारा 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 228ए का उल्लंघन हुआ है। राहुल गांधी ने हाल ही में बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा की थी और परिवार के लिए न्याय की मांग में साथ खड़े रहने का ऐलान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul became active again on Twitter after the account was restored

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे