रघु शर्मा गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:18 IST2021-10-07T22:18:29+5:302021-10-07T22:18:29+5:30

Raghu Sharma appointed in-charge of Congress for Gujarat | रघु शर्मा गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

रघु शर्मा गुजरात के लिए कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा को गुजरात के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रघु शर्मा को गुजरात के साथ ही दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रभारी नियुक्त किया।

राजीव सातव के निधन के बाद से यह पद खाली था। राज्यसभा सदस्य सातव का कोरोना संक्रमण की वजह इसी साल 16 मई को मात्र 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

रघु शर्मा वर्तमान समय में राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हैं। वह अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक हैं। पहले वह लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

गुजरात में अगले साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raghu Sharma appointed in-charge of Congress for Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे