Purnia Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पप्पू की गुहार और चेतावनी का राजद प्रमुख लालू यादव पर असर नहीं, बीमा भारती ने किया नामांकन, तेजस्वी पहुंचे, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: April 3, 2024 03:56 PM2024-04-03T15:56:46+5:302024-04-03T15:58:40+5:30

Purnia Lok Sabha Elections 2024: बीमा भारती के नामांकन में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पप्पू यादव को राजद नोटिस नहीं लेता है।

Purnia Lok Sabha Elections 2024 Congress leader Pappu Yadav plea warning no effect RJD chief Lalu Yadavn Bima Bharti filed nomination Tejashwi Yadav reached see video | Purnia Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता पप्पू की गुहार और चेतावनी का राजद प्रमुख लालू यादव पर असर नहीं, बीमा भारती ने किया नामांकन, तेजस्वी पहुंचे, देखें वीडियो

file photo

Highlightsपप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर आमादा हैं।सीट से चुनाव लड़ने का सपना संजोये हुए थे।कांग्रेस में अपनी पार्टी को मर्ज किया था।

Purnia Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन के बीच पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर जारी गहमागहमी के बीच राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनके नामांकन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे हुए थे। इससे साबित हो गया कि कांग्रेस नेता पप्पू यादव की गुहार और चेतावनी का राजद प्रमुख लालू यादव पर कोई असर नहीं हुआ है। दरअसल, पप्पू यादवपूर्णिया से चुनाव लड़ने पर आमादा हैं। वह इस सीट से चुनाव लड़ने का सपना संजोये हुए थे और इसी शर्त को लेकर कांग्रेस में अपनी पार्टी को मर्ज किया था।

लेकिन लालू यादव ने उनके साथ खेला कर दिया और सीट अपने पास रख ली। इसी बीच बीमा भारती के नामांकन में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पप्पू यादव को राजद नोटिस नहीं लेता है। पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन करने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा अपना दल है। हमारा अपना गठबंधन है।

गठबंधन की तरफ से बीमा भारती प्रत्याशी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार को क्या मिला है? लगातार उनके लोकसभा में सांसद जीत रहे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला। प्रधानमंत्री 2014 से वादा कर रहे हैं, लेकिन बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं।

वह 400 सीटों पर बोल रहे हैं पर रोजगार पर नहीं बोलते हैं। तेजस्वी ने पूछा कि प्रधानमंत्री आने वाले समय में बिहार को क्या देंगे, क्या अलग से योजना है? उन्होंने कहा कि हम लोगों ने वादा किया कि भारत सरकार में जितने भी रिक्त पद हैं, सभी पर हम लोग नौकरी देंगे। हम लोगों ने बिहार में भी करके दिखाया है और देश में भी करके दिखाएंगे। किसी मां के लाल में दम नहीं है कि वह संविधान को खत्म कर दे।

Web Title: Purnia Lok Sabha Elections 2024 Congress leader Pappu Yadav plea warning no effect RJD chief Lalu Yadavn Bima Bharti filed nomination Tejashwi Yadav reached see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे