पंजाबः 22 जिला परिषद-150 पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी, विपक्ष ने कहा-जीत पक्की

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 19, 2018 12:11 PM2018-09-19T12:11:10+5:302018-09-19T12:20:04+5:30

Punjab Zila Parishads/ Panchayat Samitis Voting Updates:अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक चलेगा। मतगणना 22 सितंबर को होगी। इन चुनावों के तहत जिला परिषद के कुल 354 और पंचायत समिति के लिए 2,900 सदस्य निर्वाचित होंगे।

Punjab zila parishads-panchayat samitis voting updates | पंजाबः 22 जिला परिषद-150 पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी, विपक्ष ने कहा-जीत पक्की

पंजाबः 22 जिला परिषद-150 पंचायत समितियों के लिए मतदान जारी, विपक्ष ने कहा-जीत पक्की

चंडीगढ़, 19 सितंबरः पंजाब में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह आठ बजे से वोटिंग के शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और चार बजे तक चलेगा। मतगणना 22 सितंबर को होगी। इन चुनावों के तहत जिला परिषद के कुल 354 और पंचायत समिति के लिए 2,900 सदस्य निर्वाचित होंगे।

राज्य में कुल 22 जिला परिषद और 150 पंचायत समितियां हैं। इससे पहले विभिन्न जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।



राज्य में कुल 1,27,87,395 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 60,99,053 महिलाएं और 97 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 17,268 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और 35 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा पंजाब पुलिस के 50,000 जवानों को राज्य भर में तैनात किया गया है।

सत्तारूढ़ कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वहीं शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ-साथ आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करे, तो उनकी जीत पक्की है।
(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Punjab Zila Parishads/ Panchayat Samitis Voting Updates: Voting started in punjab on Wednesday for the elections of district councils and panchayat committees. Voting started from eight o'clock in the morning, long queues began to start at polling booths. People have to wait to vote.


Web Title: Punjab zila parishads-panchayat samitis voting updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब