पंजाब के परिवहन मंत्री ने पटियाला बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:59 IST2021-10-15T18:59:55+5:302021-10-15T18:59:55+5:30

Punjab Transport Minister makes surprise visit to Patiala Bus Stand | पंजाब के परिवहन मंत्री ने पटियाला बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया

पंजाब के परिवहन मंत्री ने पटियाला बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने शुक्रवार को पटियाला बस स्टैंड और सरकार द्वारा संचालित पीआरटीसी की कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया और वहां काम करने वालों की परेशानियां जानी।

उन्होंने सरकारी बसों में यात्रा सुविधा को लेकर यात्रियों से भी जानकारी ली। वारिंग ने बस स्टैंड पर जन सुविधाओं और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अवैध तरीके से बसों का संचालन कर रहे निजी ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कर चोरी करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई और बिना परमिट के चल रही बसों की जब्ती के दौरान राज्य ने पाया कि सरकारी बसों में बुकिंग बढ़ी है और पीआरटीसी का दैनिक राजस्व 1.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.87 करोड़ रुपये हो गया है।’’

पेप्सु सड़क परिवहन कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) के ड्राइवरों और कंडक्टरों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार संविदा कर्मचारियों की सेवा स्थाई करने के मामले पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों के वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है और उसमें पांच प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का प्रावधान किया है।

सरकारी बयान के अनुसार, वारिंग ने पीआरटीसी के एक कंडक्टर मिल्खा सिंह को ईमानदारी से ड्यूटी करने को लेकर 5,100 रुपये का पुरस्कार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Transport Minister makes surprise visit to Patiala Bus Stand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे