लाइव न्यूज़ :

पंजाब: होशियारपुर में रेलवे पटरी के पास मिले 19 गायों के कंकाल, मामले की जांच के आदेश

By भाषा | Updated: March 13, 2022 07:35 IST

पंजाब के होशियारपुर जिले के झांस गांव में रेलवे की पटरी के करीब गायों के शव मिले हैं। घटनास्थल पर आलू से भरी 12 बोरियां भी पड़ी मिलीं हैं। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात इन्हें यहां फेंका गया होगा।

Open in App
ठळक मुद्देहोशियारपुर जिले से करीब 36 किलोमीटर दूर झांस गांव में रेलवे पटरी के पास मिले गाय के शव।पंजाब गौ सेवा आयोग ने जांच के आदेश दिए, सात दिनों के भीतर आएगी रिपोर्ट।भगवंत मान ने भी घटना की निंदा करते हुए डीजीपी से मामले की जांच कराने को कहा है।

चंडीगढ़: पंजाब के होशियारपुर जिले से करीब 36 किलोमीटर दूर झांस गांव में रेलवे पटरी के पास एक सुनसान जगह पर शनिवार सुबह कम से कम 19 गायों के कंकाल मिले। इस घटना की जांच के लिए पंजाब गौ सेवा आयोग द्वारा दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और वह सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित भगवंत मान ने भी घटना की निंदा की और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मामले की जांच कराने को कहा।

भगवंत मान ने कहा कि असमाजिक तत्वों को इस तरह के कृत्यों से परहेज करना चाहिए क्योंकि कानून-व्यवस्था हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में मान ने कहा कि इस तरह के अपराध कर किसी को भी राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने डीजीपी से कहा कि घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मान ने लोगों से संयम बरतने की भी अपील की।

19 गायों के बिना सिर वाले कंकाल मिले

पुलिस अधीक्षक (जांच) मुख्तियार राय ने कहा कि रेलवे पटरी के पास एक सुनसान जगह पर कम से कम 19 गायों के बिना सिर वाले कंकाल पाए गए। घटनास्थल पर आलू से भरी 12 बोरियां भी पड़ी मिलीं हैं। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने सबसे पहले इन गायों और आलू से भरी बोरियों को वहीं फेंक दिया।

इसके बाद वे लोग गायों का वध करने के बाद उनकी खाल उतार कर ले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

राजकीय रेलवे पुलिस, जालंधर के पुलिस अधीक्षक परवीन कांडा भी जांच में उनके साथ शामिल हुए। इन शवों को कुछ स्थानीय लोगों ने देखा और फिर उन्होंने टांडा पुलिस थाने को इसकी सूचना दी।

इलाके में खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग तथा शिवसेना और बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए।

शिवसेना (बाल ठाकरे) के पंजाब उपाध्यक्ष रंजीत राणा और प्रिंस कटना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और प्रदेश भाजपा के नेता तीक्ष्ण सूद ने घटना के खिलाफ धरना दिया और टांडा में जालंधर-पठानकोट जीटी रोड पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। पुलिस द्वारा घटना के लिए जिम्मेदार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म कर दिया।

टॅग्स :पंजाबगायभगवंत मान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

बॉलीवुड चुस्कीमौत के 3 साल बाद सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 3 साल बाद उनका नया सॉन्ग 'बरोटा' हुआ रिलीज़, YouTube के म्यूज़िक ट्रेंडिंग चार्ट पर #1 पर पहुँचा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें