पंजाब: किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे ट्रेक किया जाम, 71 यात्री ट्रेनें प्रभावित

By भाषा | Published: November 18, 2018 08:58 AM2018-11-18T08:58:27+5:302018-11-18T08:58:27+5:30

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि दसुआ और खुदा कुराला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग ए-82 पर करीब 250 प्रदर्शनकारी अचानक से जमा हो गए और पटरियों पर बैठ गए। इससे रेल यातायात बाधित हुआ।

Punjab: Railway tracked by farmers protesting, 71 passenger trains affected | पंजाब: किसानों ने प्रदर्शन कर रेलवे ट्रेक किया जाम, 71 यात्री ट्रेनें प्रभावित

representational image

पंजाब में दसुआ के पास किसानों के प्रदर्शन की वजह से 35 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है और अन्य ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। किसानों ने सरकार द्वारा गन्ने का बकाया न चुकाने के विरोध में रेल की पटरियों को बाधित किया है।

रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि आंदोलन दोपहर सवा 12 बजे शुरू हुआ था और अब भी जारी है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि दसुआ और खुदा कुराला स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग ए-82 पर करीब 250 प्रदर्शनकारी अचानक से जमा हो गए और पटरियों पर बैठ गए। इससे रेल यातायात बाधित हुआ।

उन्होंने कहा कि इस वजह से करीब 35 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और 16 का मार्ग बदला गया तथा 20 ट्रेनों को निर्धारित गंतव्य से पहले ही खत्म कर दिया गया।

इससे पहले गुरुवार (18 अक्टूबर ) को पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया था। गौरतलब है कि राज्य में किसान अक्सर अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ जाते हैं। ट्रेनों का आवागमन पर इसका काफी असर पड़ता है। 

Web Title: Punjab: Railway tracked by farmers protesting, 71 passenger trains affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे