पंजाब: कोरोना वायरस हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इस जिले में 10 दिन से नहीं आया कोई मामला, बिना वेंटिलेटर के ठीक हुए 8 मरीज

By स्वाति सिंह | Updated: April 6, 2020 08:46 IST2020-04-06T08:46:04+5:302020-04-06T08:46:04+5:30

पंजाब में अधिकारियों ने 422 व्यक्तियों का पता लगाया है जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था।   एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के कुल 432 लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था और उनमें से 422 का पता लगा लिया गया है।

Punjab: No cases came in Nawanshahr district while Corona virus hotspot in 10 days, 8 patients recovered None ventilator | पंजाब: कोरोना वायरस हॉटस्पॉट कहे जाने वाले इस जिले में 10 दिन से नहीं आया कोई मामला, बिना वेंटिलेटर के ठीक हुए 8 मरीज

पंजाब में कुल 69 कोरोना के मामलों में से 19 मामले नवांशहर में दर्ज किए गए हैं।

Highlightsभयावह कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पंजाब से अच्छी खबर आई है।नवांशहर में लगभग 10 दिनों से कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है

चंडीगढ़: देशभर में पांव पसार चुके भयावह कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पंजाब से अच्छी खबर आई है। दरअसल, राज्य में कोरोना वायरस हॉटस्पॉट नवांशहर में लगभग 10 दिनों से कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। मालूम हो कि इस जिले को आधिकारिक तौर पर शहीद भगत सिंह नगर के रूप में जाना जाता है। 

राज्य में कुल 69 कोरोना के मामलों में से 19 मामले नवांशहर में दर्ज किए गए हैं। जबकि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही आठ लोगों के ठीक होने की खबर है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अन्य कोरोना मरीज भी बिना किसी वेंटिलेटर की मदद के अच्छी तरफ से रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। जर्मनी और इटली से लौटे गुरुद्वारे के एक दारोगा की मौत के बाद जिले को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसके बाद ही सभी 18 पॉजिटिव मामलों का पता लगाया गया था।

बता दें कि रविवार (6 अप्रैल)  को पंजाब में कोरोना वायरस से दो वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा सात पर पहुंच गया। मृतकों में से एक लुधियाना की रहने वाली थी और एक पठानकोट की निवासी थी। लुधियाना के सिविल सर्जन राजेश कुमार ने फोन पर बताया कि वहां एक निजी अस्पताल में 69 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। कोरोना वायरस से 75 वर्षीय जिस दूसरी महिला की मौत हुई वह पठानकोट की रहने वाली थी। 

अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर के एक अस्पताल में उसकी मौत हुई। अमृतसर की सिविल सर्जन प्रभदीप कौर जोहल ने कहा कि महिला को तीन अप्रैल को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच पंजाब में तीन और व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 68 हो गई है।

पंजाब के चार सौ से ज्यादा लोगों ने तबलीगी जमात कार्यक्रम में लिया था भाग 

पंजाब में अधिकारियों ने 422 व्यक्तियों का पता लगाया है जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लिया था।   एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के कुल 432 लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया था और उनमें से 422 का पता लगा लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन लोगों का पता लगाया गया है, उनमें से 350 पंजाब में हैं और उनके नमूने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए एकत्र किए गए हैं। उन्होंने बताया कि छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि 117 के नमूनों के नतीजे नकारात्मक पाए गए हैं तथा 227 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

Web Title: Punjab: No cases came in Nawanshahr district while Corona virus hotspot in 10 days, 8 patients recovered None ventilator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे