पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन के करीबियों से मिले सिद्धू, जानिए क्या कहता है नया समीकरण

By अभिषेक पारीक | Updated: July 19, 2021 21:40 IST2021-07-19T21:38:23+5:302021-07-19T21:40:52+5:30

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला दिन मुलाकातों में ही बीत गया। हालांकि पहले दिन भले ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात नहीं की।

Punjab navjot singh Sidhu met with Captain amrinder singh's loyalists | पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन के करीबियों से मिले सिद्धू, जानिए क्या कहता है नया समीकरण

नवजोत सिंह सिद्धू। (फाइल फोटो )

Highlightsपंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला दिन मुलाकातों में ही बीत गया। पहले दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने सिंह के करीबी माने जाने वाले नेताओं से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू अन्य पार्टी नेताओं के साथ अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। 

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला दिन मुलाकातों में ही बीत गया। हालांकि पहले दिन भले ही उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात नहीं की, लेकिन सिद्धू ने सिंह के करीबी माने जाने वाले नेताओं से मुलाकात की है। 

सिद्धू ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष केपी सिंह से मुलाकात की है। श्री आनंदपुर साहिब से विधायक सिंह ने कुछ वक्त पहले ही मुख्यमंत्री अमिंरंदर सिंह से मुलाकात की थी। नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के साथ ही पार्टी के कई विधायकों को अपनी वफादारी बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। माना जा रहा है कि इनमें से कई संभावित रूप से पक्ष बदल सकते हैं।

कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दूरियां फिलहाल कम नहीं हुई है। यही कारण है कि कई विधायक अभी तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे किस तरफ जाएं। हरदयाल सिंह कमनोज और मदन लाल जमालपुर ने एक दिन पहले सिद्धू से मुलाकात की थी और आज वे कैप्टन से मुलाकात करते नजर आए। ऐसे में विधायक किसके साथ हैं, इसके बारे में पता लगाना भी काफी मुश्किल है। 

सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद जो ट्वीट किया है।  उसमें गांधी परिवार की जमकर तारीफ की है, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में कुछ नहीं कहा है। इससे भी यह अटकले लगाई जा रही हैं कि दोनों के बीच दूरियां बनी हुई हैं। सिंह ने पहले ही कह दिया था कि जब तक सिद्धू माफी नहीं मांगेंगे वे मुलाकात नहीं करेंगे। सिद्धू ने अभी तक माफी नहीं मांगी है, ऐसे में कैप्टन के साथ उनके रिश्तों में आई तल्खी जल्द दूर होती नजर नहीं आ रही है। 

बता दें कि रविवार रात को कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई थी। इसके बाद से न कैप्टन ने सिद्धू को बधाई दी है और न ही सिद्धू की ओर से उनका जिक्र नहीं किया गया है। 

Web Title: Punjab navjot singh Sidhu met with Captain amrinder singh's loyalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे