चंढ़ीगढ़, 10 मई: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार (9 मई) को एक दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। बुधवार को अमृतसर के एक मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे सिद्धू पर एक सांड ने हमला कर दिया। घटना के बाद मंदिर का माहौल काफी बिगड़ सा गया था।
हालांकि इस घटना के दौरान नवजोत सिद्धू को कोई चोट नहीं आई लेकिन इस दौरान इवेंट को कवर करने आए तीन पत्रकार घायल हो गए। खबरों के मुताबिक पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में विकास कार्यों की समीक्षा करने गए थे।
12वीं की छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, कहा- बीजेपी नेता के बेटे ने घर से निकलना किया मुश्किल
समीक्षा के दौरान सिद्धू वहां के अधिकारियों से बातचीत करते जब मंदिर के बाहर निकलकर जूते पहन रहे थे, तभी एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। इस घटना के बाद घायल पत्रकारों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
इस घटना के बाद लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर बुरा-भला कहा। जमा हुए लोगों का कहना है कि जो भी हादसा हुआ उसमें नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही है।