पंजाब मेल का रास्ता बदला गया, किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने का आरोप

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:08 IST2021-02-01T17:08:09+5:302021-02-01T17:08:09+5:30

Punjab Mail's route changed, accused of preventing farmers from reaching Delhi | पंजाब मेल का रास्ता बदला गया, किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने का आरोप

पंजाब मेल का रास्ता बदला गया, किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने का आरोप

नयी दिल्ली, एक फरवरी रेलवे ने सोमवार को पंजाब मेल का रास्ता मोड़ दिया तथा एक अन्य ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया जिसके बाद रेलवे पर यह आरोप लगे कि दिल्ली में हो रहे आंदोलन में किसानों को शामिल होने से रोकने के लिए ऐसा किया गया।

रेलवे की ओर से कहा गया है ट्रेनों के परिचालन की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

सूत्रों ने बताया कि किसानों का एक समूह पिछली रात फिरोजपुर में पंजाब मेल में चढ़ा था और वह दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे।

दिल्ली से होकर जाने वाली ट्रेन को हरियाणा के रोहतक से रेवाड़ी की ओर तथा उससे आगे मुंबई के मार्ग पर मोड़ दिया गया।

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “परिचालन संबंधी कारणों से ट्रेन का मार्ग बदला गया।”

पंजाब और हरियाणा से होते हुए, राजस्थान के गंगानगर से पुरानी दिल्ली जाने वाली एक अन्य ट्रेन को हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोक दिया गया।

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, “आज सुबह, फिरोजपुर मुंबई पंजाब मेल का मार्ग रोहतक से रेवाड़ी की ओर मोड़ दिया गया ताकि एक हजार किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोका जा सके।”

पंजाब मेल दिल्ली में लगभग 20 मिनट के लिए रुकती है।

पंजाब के फिरोजपुर से शुरू होकर ट्रेन रोहतक से दिल्ली पहुंचती है।

ट्रेन का अगला स्टेशन नई दिल्ली होता है। सोमवार को ट्रेन मार्ग हरियाणा में रेवाड़ी से मोड़ दिया गया और फिर मुंबई के मार्ग पर भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Mail's route changed, accused of preventing farmers from reaching Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे