पंजाब सरकार महिला अधिकारी को ‘अनुचित संदेश’ देने वाले मंत्री पर रुख बताए : गुलाटी

By भाषा | Updated: May 17, 2021 21:31 IST2021-05-17T21:31:06+5:302021-05-17T21:31:06+5:30

Punjab government should give a stance on a minister who has given an 'inappropriate message' to a woman officer: Gulati | पंजाब सरकार महिला अधिकारी को ‘अनुचित संदेश’ देने वाले मंत्री पर रुख बताए : गुलाटी

पंजाब सरकार महिला अधिकारी को ‘अनुचित संदेश’ देने वाले मंत्री पर रुख बताए : गुलाटी

चंडीगढ़, 17 मई पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने सोमवार को धमकी दी कि अगर राज्य सरकार वर्ष 2018 में एक अधिकारी को ‘अनुचित संदेश’ भेजने के आरोपी मंत्री पर एक सप्ताह में अपने रुख से अवगत नहीं कराती तो वह भूख हड़ताल करेंगी।

गुलाटी ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव विनी महाजन को पत्र लिखकर महिला आईएएस अधिकारी को ‘अनुचित संदेश’ भेजने के आरोपी पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

भूख हड़ताल की धमकी देने वाली गुलाटी ने कहा कि अगर राज्य सरकार एक सप्ताह में जवाब नहीं देती तो वह अदालत या कांग्रेस नेतृत्व का रुख कर सकती हैं।

उन्होंने दावा किया कि कई आईएएस अधिकारियों द्वारा मामले की स्थिति के बारे में सवाल किए जाने और यहां तक कि मंत्री का पक्ष लेने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने दो साल पुराना मामला हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि वह तो कभी मंत्री से मिली तक नहीं हैं।

गुलाटी ने कहा,‘‘ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के समूह ने मुझसे संपर्क किया और आरोप लगाया कि मैं इस मामले में न्याय नहीं कर रही हूं। वे मुझसे पूछते हैं कि मैंने मामले में क्या किया।’’

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन मुख्य सचिव को भी मामले में जवाब के लिए लिखा था।

दो साल के बाद सरकार से रुख के बारे में पूछे जाने के समय पर गुलाटी ने कहा कि आयोग दस साल के बाद भी कार्रवाई करने को सशक्त है।

गुलाटी ने स्वीकार किया कि आयोग को शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आयोग पीड़ित महिला अधिकारी को भी उसका रुख जानने के लिए समन कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab government should give a stance on a minister who has given an 'inappropriate message' to a woman officer: Gulati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे