पंजाबः छोटी दिवाली पर तोहफा, निर्माण श्रमिकों के लिए 3100 रुपये की सहायता, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा-खुशहाल पर्व पर ‘शगुन’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2021 05:55 PM2021-11-03T17:55:18+5:302021-11-03T18:00:43+5:30

बोर्ड में फिलहाल करीब 3.17 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं और हर श्रमिक को 3,100 रुपये देने पर करीब 90-100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Punjab Gift Chhoti Diwali Rs 3100 construction workers CM Charanjit Singh Channi happy festival | पंजाबः छोटी दिवाली पर तोहफा, निर्माण श्रमिकों के लिए 3100 रुपये की सहायता, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा-खुशहाल पर्व पर ‘शगुन’

चन्नी ने सभी सरपंचों एवं पार्षदों से निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत कराने को कहा है।

Highlightsश्रमिकों के सामने आ रही कठिनाइयों को कम करना है। प्रकाश के इस खुशहाल पर्व पर ‘शगुन’ है।पंजाब में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को वित्तीय राहत की एक अन्य किश्त दी गयी थी।

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिवाली से पहले बुधवार को राज्य के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए 3,100-3,100 रुपये की अंतरिम वित्तीय राहत की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘3,100 रुपये का वित्तीय अनुदान निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवारों के लिए प्रकाश के इस खुशहाल पर्व पर ‘शगुन’ है।’’ एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस फैसले का लक्ष्य कोविड-19 महामारी के चलते आजीविका चले जाने से इन श्रमिकों के सामने आ रही कठिनाइयों को कम करना है।

बयान के अनुसार, यह राशि सीधे भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। उसके मुताबिक, बोर्ड में फिलहाल करीब 3.17 लाख पंजीकृत निर्माण श्रमिक हैं और हर श्रमिक को 3,100 रुपये देने पर करीब 90-100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इस साल के प्रारंभ में पंजाब में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को वित्तीय राहत की एक अन्य किश्त दी गयी थी। चन्नी ने सभी सरपंचों एवं पार्षदों से निर्माण श्रमिकों को पंजीकृत कराने को कहा है। बोर्ड के अध्यक्ष चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार समाज के उन तबकों की मदद करने के लिए कटिबद्ध है जिनके पास अपनी मदद के लिए साधन नहीं हैं। 

Web Title: Punjab Gift Chhoti Diwali Rs 3100 construction workers CM Charanjit Singh Channi happy festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे