पंजाब: दो सहायक उपनिरीक्षकों की हत्या को लेकर एक गैंगस्टर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:26 IST2021-05-16T20:26:44+5:302021-05-16T20:26:44+5:30

पंजाब: दो सहायक उपनिरीक्षकों की हत्या को लेकर एक गैंगस्टर समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
लुधियाना, 16 मई पंजाब पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या में कथित रूप से शामिल एक कुख्यात गैंगस्टर समेत चार लोगों की पहचान कर ली है और अब उनकी धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
शनिवार शाम को यहां जगराव में नये अनाज बाजार में दो सहायक उपनिरीक्षकों -- भगवान सिंह और दलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद ये दोनों पुलिसकर्मी बाजार गये थे जहां उन्होंने चार लोगों को ट्रक से अपनी कार में ड्रग रखते हुए देखा। जब दोनों पुलिसकर्मियों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तब आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं, फलस्वरूप दोनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फिरोजपुर के जयपाल सिंह भुल्लर, मोगा के बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू, खरार के जसप्रीत सिंह और लुधियाना के दर्शन सिंह के विरूद्ध 302 और 307 समेत भादंसं की संबंधित धाराओं एवं हथियार कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस महानिरीक्षक नौनिहाल सिंह ने बताया कि विभिन्न पुलिस टीमों ने उनके संभावित ठिकानों पर छापा मारा है लेकिन अभी सफलता हाथ नहीं लगी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ सघन तलाशी अभियान चल रहा है और हत्यारे शीघ्र ही धरे जायेंगे।’’
इस बीच पुलिस ने मारे गये पुलिसकर्मियों का जगराव अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिये।
पुलिस ने कहा कि इस हत्या में शामिल लोग मादक पदार्थ रैकेट के सदस्य हैं और भुल्लर उनका सरगना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।