उम्मीद पर दुनिया कायम, लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है, आप के पंजाब सीएम उम्मीदवार भगवंत मान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 10, 2022 08:35 AM2022-03-10T08:35:04+5:302022-03-10T08:42:09+5:30

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए करूणा राजू ने कहा है कि गुरुवार को मतगणना के मद्देनजर सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है और मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गयी है।

punjab election result AAP's Punjab CM candidate Bhagwant Mann said people have voted for change | उम्मीद पर दुनिया कायम, लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है, आप के पंजाब सीएम उम्मीदवार भगवंत मान

उम्मीद पर दुनिया कायम, लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है, आप के पंजाब सीएम उम्मीदवार भगवंत मान

Highlightsआप नेता भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है 'आप' के पंजाब प्रमुख मान धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैंपंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं जिनपर गिनती हो रही है

चंडीगढ़ः पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो चुकी है। पंजाब में मतगणना के बीच गुरुवार को 'आप' के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। उम्मीद कितनी लग रही है?' इस सवाल पर मान ने कहा कि "उम्मीद पर दुनिया कायम है।" आप नेता ने कहा कि हमें बहुत उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। बता दें कि 'आप' के पंजाब प्रमुख मान धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए करूणा राजू ने कहा है कि गुरुवार को मतगणना के मद्देनजर सभी जिलों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है और मतगणना केंद्रों के बाहर लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतगणना के वास्ते सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं , विजयी उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि बस दो व्यक्तियों के साथ प्रमाणपत्र लेने मतगणना केंद्र पर जा सकते हैं। उनका कहना था कि विजय जुलूस पर रोक लगा दी गयी है। 

गौरतलब है कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक अमृतसर से नवोजत सिंह सिद्धू आगे चल रहे हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी 32 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। 

Web Title: punjab election result AAP's Punjab CM candidate Bhagwant Mann said people have voted for change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे