Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमकौर साहिब के अलावा इस सीट से भी सीएम चन्नी लड़ेंगे चुनाव

By रुस्तम राणा | Updated: January 30, 2022 18:44 IST2022-01-30T18:03:03+5:302022-01-30T18:44:10+5:30

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है। पार्टी ने उन्हें चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।

Punjab Election 2022 Congress releases its third list of 8 candidates for Punjab Assembly elections | Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमकौर साहिब के अलावा इस सीट से भी सीएम चन्नी लड़ेंगे चुनाव

Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, चमकौर साहिब के अलावा इस सीट से भी सीएम चन्नी लड़ेंगे चुनाव

Highlightsकांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम 2017 में आम आदमी पार्टी ने भदौर सीट पर जीत दर्ज की थी

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है। पार्टी ने उन्हें चमकौर साहिब के अलावा भदौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। भादौर विधानसभा सीट पंजाब की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 

रविवार को जारी की गई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने अटारी (SC) सीट से तरसेम सिंह सियाका, खेमकरन से सुकपाल सिंह भुल्लर, नवां शहर सीट से सतवीर सिंह सैनी, लुधियाना साउथ सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह फलियांवाला, भदौर (SC) सीट से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला सीट से विष्णु शर्मा को टिकट दिया है।   

भदौर विधानसभा सीट पंजाब के बर्नाला जिले में आती है। 2017 में भादौर में कुल 44.85 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में आम आदमी पार्टी से पीरमाल सिंह धौला ने शिरोमणि अकाली दल के संत बलवीर सिंह घुनास को 20784 वोटों के मार्जिन से हराया था।

बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे।

राज्य में 20 फरवरी को मतदान होने हैं। इससे पहले यहां 14 तारीख को चुनाव होने थे, लेकिन संत रविदास जयंती के कारण चुनाव आयोग ने राज्य की चुनावी तारीख को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। 

Web Title: Punjab Election 2022 Congress releases its third list of 8 candidates for Punjab Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे