Punjab Election 2022: कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया, सिद्धू खेमे ने कहा- ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई

By विशाल कुमार | Published: January 18, 2022 09:41 AM2022-01-18T09:41:04+5:302022-01-18T09:48:32+5:30

कांग्रेस पार्टी का यह वीडियो ऐसे समय में भी सामने आया है जब विधानसभा चुनाव में उसे कड़ी टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी भी आज (मंगलवार) को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली है।

punjab election 2022 congress charanjit-singh-channi-navjot-sidhu-cm-video | Punjab Election 2022: कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया, सिद्धू खेमे ने कहा- ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई

Punjab Election 2022: कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताया, सिद्धू खेमे ने कहा- ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई

Highlights36 सेकंड के इस वीडियो के अंत में चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है।वीडियो में अभिनेता सोनू सूद बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होता है।पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए जारी खींचतान के दौरान सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें चन्नी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में दिखाया गया।

कांग्रेस पार्टी का यह वीडियो ऐसे समय में भी सामने आया है जब विधानसभा चुनाव में उसे कड़ी टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी भी आज (मंगलवार) को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने वाली है।

सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो अकारण नहीं पोस्ट किया गया है बल्कि इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति है. पंजाब की कांग्रेस ईकाई के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पंजाब में चन्नी को अपना सबसे अच्छा उम्मीदवार मानती है।

बता दें कि, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान के केवल एक सप्ताह पहले पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह  के नाम का ऐलान किया था।

36 सेकंड के इस वीडियो के अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है। वीडियो में अभिनेता सोनू सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए। उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं।’’

सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं। पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है।

हालांकि, इस बीच सिद्धू खेमे ने इस वीडियो का कोई मतलब निकालने से मना करते हुए कहा कि कि वीडियो कांग्रेस पार्टी के प्रोमो टीम औक सोशल मीडिया वार रूम का काम है। वे अक्सर क्लिप्स को एडिट करके सोशल मीडिया पर चर्चा के लिए अपने हैंडल पर डाल देते हैं।

Web Title: punjab election 2022 congress charanjit-singh-channi-navjot-sidhu-cm-video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे