पंजाब के मुख्यमंत्री ने उधम सिंह का निजी सामान ब्रिटेन से वापस लाने का केंद्र से आग्रह किया
By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:56 IST2021-08-25T19:56:06+5:302021-08-25T19:56:06+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री ने उधम सिंह का निजी सामान ब्रिटेन से वापस लाने का केंद्र से आग्रह किया
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि वह शहीद उधम सिंह की पिस्तौल और डायरी समेत उनका निजी सामान लौटाने के लिए ब्रिटिश सरकार को कहें। अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर यह मांग की है। जयशंकर को लिखी चिट्ठी में पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनसे अपील की कि वह इस मामले को ब्रिटिश सरकार के समक्ष उठाएं ताकि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए राष्ट्र महान देशभक्त के प्रति अपना सर्वोच्च आभार व्यक्त करने में सक्षम हो सके। उन्होंने पत्र में कहा, “आप जानते होंगे कि इसी पिस्तौल से उन्होंने जलियांवाला बाग में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के कायरतापूर्ण कृत्य का बदला लिया था, जहां पंजाब के तत्कालीन उपराज्यपाल माइकल ओ डायर की कमान में सैकड़ों निहत्थे और निर्दोष भारतीयों की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।”मुख्यमंत्री ने कहा, “इसी पिस्तौल से शहीद उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में माइकल ओ डायर के साथ न्याय किया था।” पत्र में कहा गया है कि यह भी ज्ञात है कि शहीद उधम सिंह एक डायरी भी रखते थे, उसे भी भारत वापस लाया जाना चाहिए ताकि देश के लोगों को इससे प्रेरणा मिल सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।