पंजाब के मुख्यमंत्री ने एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 00:59 IST2021-12-15T00:59:51+5:302021-12-15T00:59:51+5:30

Punjab CM orders registration of FIR in ADGP letter leak case | पंजाब के मुख्यमंत्री ने एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एडीजीपी पत्र लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया

चंडीगढ़, 14 दिसंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा लिखे गए एक पत्र के कथित रूप से लीक होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का मंगलवार को आदेश दिया। पत्र में अधिकारी ने एक वरिष्ठ अकाली नेता के खिलाफ नशीली दवाओं के कुछ मामलों में पुन: जांच में कानूनी बाधाओं का हवाला दिया था।

चन्नी का यह कदम जांच ब्यूरो के प्रमुख के तौर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एस के अस्थाना द्वारा राज्य पुलिस प्रमुख इकबाल प्रीत सिंह सहोता को लिखे गए पत्र के सोशल मीडिया पर सामने आने के एक दिन बाद आया है।

यह पत्र राज्य सरकार के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी बन गया है।

पत्रकारों ने जब चन्नी से इस बारे में सवाल किया तो मुख्यमंत्री ने कहा, "यह पता लगाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी कि पत्र कैसे लीक हुआ।"

नाम लिए बिना चन्नी ने कहा कि मादक पदार्थ रैकेट में शामिल 'बड़ी मछली' को बख्शा नहीं जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM orders registration of FIR in ADGP letter leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे