पंजाब के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सों, तकनीशियनों की भर्ती का दिया आदेश

By भाषा | Published: April 23, 2021 07:28 PM2021-04-23T19:28:24+5:302021-04-23T19:28:24+5:30

Punjab CM orders recruitment of nurses, technicians for medical colleges | पंजाब के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सों, तकनीशियनों की भर्ती का दिया आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के लिए नर्सों, तकनीशियनों की भर्ती का दिया आदेश

चंडीगढ़, 23 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों में 400 नर्सों एवं 140 तकनीशियनों की तत्काल भर्ती किए जाने का शुक्रवार को आदेश दिया।

एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि सिंह ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग को राज्य में स्वीकृत की जा चुकीं और स्वीकृत किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रहीं कॉलेज परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि पंजाब स्वास्थ्य संबंधी बुनियादे ढांचे के विकास की दिशा में पीछे न रह जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्र को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि पंजाब के सैन्य अस्पतालों एवं चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के उपग्रह केंद्रों को अतिरिक्त कोविड-19 बिस्तर मुहैया कराने का निर्देश दिया जाए।

सिंह ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने मोहाली, होशियारपुर और कपूरथला में स्थापित होने वाले विभिन्न अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी से मलेरकोटला और गुरदासपुर में भी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं तथा पीजीआईएमईआर के उपग्रह केंद्र इस साल संगरूर में भी शुरू किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में पीजीआईएमईआर के उपग्रह केंद्र का निर्माण शुरू हो गया है।

सोनी ने बताया कि मोहाली में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान स्थापित करने के लिए नयी दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से हाल में अनुमति मिली है।

राज्य में विभाग के तहत इस समय दो विश्वविद्यालय हैं- बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, होशियारपुर और गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय, होशियारपुर। इनके अलावा विभाग के तहत तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज, दो डेंटल (दंत चिकित्सा) कॉलेज, एक आयुर्वेद कॉलेज और 12 नर्सिंग स्कूल/कॉलेज हैं।

सोनी ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM orders recruitment of nurses, technicians for medical colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे