पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का जयपुर दौरा रद्द

By भाषा | Updated: October 5, 2021 12:05 IST2021-10-05T12:05:06+5:302021-10-05T12:05:06+5:30

Punjab CM Channi's Jaipur tour canceled | पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का जयपुर दौरा रद्द

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का जयपुर दौरा रद्द

जयपुर, पांच अक्टूबर लखीमपुर खीरी मामले में कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का राजस्थान का मंगलवार का दौरा रद्द हो गया।

चन्नी का यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने का कार्यक्रम था। गहलोत चन्नी को दोपहर का भोज भी देने वाले थे।

गहलोत ने ट्वीट कर चन्नी के कार्यक्रम के रद्द होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 5-6 अक्तूबर को किसानों के साथ में एकजुटता दिखाने के लिए देशभर में धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है ऐसी परिस्थितियों में पंजाब सीएम का राजस्थान दौरा एवं उनके सम्मान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित लंच कार्यक्रम रद्द हो गया है।

गहलोत के अनुसार, 'लखीमपुर खीरी में दुखद घटना हुई है, आठ किसान मारे गए हैं उसे लेकर देशभर में आक्रोश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab CM Channi's Jaipur tour canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे