नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतगणना जारी है। अभी तक आम आदमी पार्टी (आप) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस व अन्य पार्टियों से रुझानों के अनुसार आगे चल रही। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मीडिया से मुखातिब होते हुए मान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 साल लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 साल लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं।"
बता दें कि चुनावों की मतगणना के ताजा रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) 126 के जादुई आंकड़े को पार करती नजर आ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी उससे ज्यादा पीछे नहीं है। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चार दिसंबर को चुनाव हुआ था, जिसमें 1,349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। एमसीडी चुनाव में 50.48 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।