पंजाब के मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

By भाषा | Updated: November 28, 2021 22:42 IST2021-11-28T22:42:39+5:302021-11-28T22:42:39+5:30

Punjab Chief Minister took the children on a helicopter ride with him | पंजाब के मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

पंजाब के मुख्यमंत्री ने बच्चों को अपने साथ हेलीकॉप्टर की सवारी कराई

चंडीगढ़, 28 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को राज्य के मोरिंडा में सरकारी हेलीकॉप्टर में अपने साथ बच्चों को सवारी करने के लिए बुलाया।

चन्नी मोरिंडा गए थे और उन्होंने गांव के बच्चों को ‘हेलीकॉप्टर के समीप खेलते हुए देखा।’ जिसके बाद उन्होंने बच्चों को हेलीकॉप्टर की सवारी करने के लिए बुला लिया।

चन्नी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मोरिंडा की यात्रा के दौरान मैंने कुछ बच्चों को हेलीकॉप्टर के निकट खेलते हुए देखा। जब मैं बच्चा था तो मैं विमान देखा करता था और सोचता था कि कभी मैं भी उस में बैठूंगा। इसे याद करते हुए मैंने गांव के बच्चों को बुलाया और उनका सपना साकार किया।’’

उन्होंने हेलीकॉप्टर में अपने साथ बैठे बच्चों की तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने आगे कहा कि इन बच्चों से बातचीत के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि पंजाब में प्रतिभा की कमी नहीं है बस मार्गदर्शन की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister took the children on a helicopter ride with him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे