पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा, प्रदेश में कोरोना जांच दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

By भाषा | Published: March 31, 2021 08:08 PM2021-03-31T20:08:07+5:302021-03-31T20:08:07+5:30

Punjab Chief Minister told the Center, Corona test rate in the state is higher than the national average | पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा, प्रदेश में कोरोना जांच दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा, प्रदेश में कोरोना जांच दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

चंडीगढ़, 31 मार्च पंजाब में कोविड-19 प्रबंधन को लेकर केंद्र की आलोचना पर आपत्ति जताते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य में प्रति दस लाख पर जांच दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यदि केंद्र सरकार ने टीकाकरण प्रक्रिया में देरी नहीं की होती तो स्थिति और बेहतर होती ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यदि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण में शामिल किये जाने के राज्य के आग्रह को मान लिया होता तो मौजूदा स्थिति और बेहतर होती । उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण में शामिल करने में करीब दो महीने का समय लग गया ।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के उस आरोप के जवाब में यह बात कही कि पंजाब ने कोरोना वायरस जांच और संक्रमितों को पृथक-वास में भेजने के मामलों में पर्याप्त प्रयास नहीं किए ।

मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि उनकी सरकार ने सामाजिक आयोजनों पर कड़ी पाबंदी लगा दी है एवं सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया है। इसके अलावा सर्वाधिक प्रभावित 11 जिलों में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

सिंह ने यह भी कहा कि आठ अप्रैल को स्थिति की समीक्षा किये जाने के बाद और कठोर पाबंदियों पर विचार किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister told the Center, Corona test rate in the state is higher than the national average

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे