पंजाब के मुख्यमंत्री ने मिनी बस परमिट नीति घोषित की

By भाषा | Published: February 24, 2021 07:46 PM2021-02-24T19:46:51+5:302021-02-24T19:46:51+5:30

Punjab Chief Minister Announces Mini Bus Permit Policy | पंजाब के मुख्यमंत्री ने मिनी बस परमिट नीति घोषित की

पंजाब के मुख्यमंत्री ने मिनी बस परमिट नीति घोषित की

चंडीगढ़, 24 फरवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को मिनी बस परमिट नीति की घोषणा की और राज्य सरकार की ‘घर घर कारोबार ते रोजगार’ मिशन के तहत ग्रातीण क्षेत्र के युवाओं को 3,000 परमिट वर्चुअल तरीके से बांटे।

सिंह ने बताया कि साल के अंत तक और 8,000 परमिट बांटे जाएंगे। पूरे साल में कुल 11,000 परमिट बंटेंगे। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों रूप में रोजगार सृजन होगा और परमिट के लिए आवेदन करने में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए कोई समय सीमा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग से कहा कि वह अगले तीन महीने में आवेदकों के लिए आसान ऑनलाइन सुविधा विकसित करे और सभी बसों के लिए परमिट जारी करने में पारदर्शिता लाए।

उन्होंने पूर्ववर्ती शिअद-भाजपा सरकार पर कुछ चुनिंदा लोगों को ‘‘अवैध’’ परमिट जारी करने का आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister Announces Mini Bus Permit Policy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे