पंजाब: चरणजीत अटवाल का अकाली दल से इस्तीफा, बेटे के भाजपा में शामिल होने और जालंधर उपचुनाव से बेजीपी प्रत्याशी बनने पर छोड़ा पार्टी

By भाषा | Published: April 20, 2023 07:58 AM2023-04-20T07:58:29+5:302023-04-20T08:08:00+5:30

अकाली दल छोड़ने पर बोलते हुए चरणजीत सिंह ने कहा है कि "मैंने शिरोमणि अकाली दल को पत्र लिखा है कि मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों का परित्याग कर दिया है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे बेटों-इंदर इकबाल सिंह और जसजीत सिंह तथा मेरे भतीजे सुखजिंदरजीत सिंह ने अकाली दल छोड़ दिया तथा भाजपा में शामिल हो गए हैं।"

Punjab Charanjit Atwal resigns Akali Dal left party after son joined and became BJP candidate Jalandhar bypoll | पंजाब: चरणजीत अटवाल का अकाली दल से इस्तीफा, बेटे के भाजपा में शामिल होने और जालंधर उपचुनाव से बेजीपी प्रत्याशी बनने पर छोड़ा पार्टी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह ने अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा ‘नैतिक आधार’ पर दिया है। इससे पहले चरणजीत सिंह के बेटे और अन्य परिवार वालों ने भाजपा को ज्वाइन किया था।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल ने अपने बेटे इंदर इकबाल अटवाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कुछ दिनों बाद बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने इंदर इकबाल सिंह अटवाल को पंजाब में जालंधर संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। 

किस कारण चरणजीत सिंह ने दिया है इस्तीफा

बता दें कि चरणजीत सिंह अटवाल 2004 से 2009 तक लोकसभा के उपाध्यक्ष थे और एक समय उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का करीबी माना जाता था। चरणजीत (86) ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के भाजपा में शामिल होने के बाद ‘‘नैतिक आधार’’ पर अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। 

इस्तीफे पर क्या बोले चरणजीत सिंह

इस पर बोलते हुए चरणजीत सिंह ने कहा है कि "मैंने शिरोमणि अकाली दल को पत्र लिखा है कि मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों का परित्याग कर दिया है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे बेटों-इंदर इकबाल सिंह और जसजीत सिंह तथा मेरे भतीजे सुखजिंदरजीत सिंह ने अकाली दल छोड़ दिया तथा भाजपा में शामिल हो गए हैं।" 

‘‘नैतिक आधार’’ से छोड़ रहा अकाली दल- सिंह

सिंह ने आगे कहा है कि ‘‘दूसरी बात यह है कि मेरा बड़ा बेटा इंदर इकबाल सिंह जालंधर लोकसभा उपचुनाव भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहा है। ऐसे में नैतिक रूप से मुझे लगता है कि अकाली दल को छोड़ना जरूरी है।’’ गौरतलब है कि जालंधर संसदीय सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी। 


 

Web Title: Punjab Charanjit Atwal resigns Akali Dal left party after son joined and became BJP candidate Jalandhar bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे