Punjab: जालंधर में BJP के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ब्लास्ट, बाल-बाल बचे नेता ने दी प्रतिक्रिया
By अंजली चौहान | Updated: April 8, 2025 09:07 IST2025-04-08T09:04:39+5:302025-04-08T09:07:02+5:30
Punjab: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका हुआ है। पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है। जांच जारी है।

Punjab: जालंधर में BJP के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ब्लास्ट, बाल-बाल बचे नेता ने दी प्रतिक्रिया
Punjab: पंजाब के जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर ब्लास्ट हुआ है। घर के बाहर हमलावरों द्वारा धमाका किए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। धमाका रात 1 बजे हुआ और पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी इलाके में पहुंच गई है। जालंधर के डीसीपी मनप्रीत सिंह ने कहा, "फोरेंसिक टीम जांच कर रिपोर्ट देगी। घटना मनोरंजन कालिया के घर पर हुई।"
इस धमाके में बीजेपी नेता और उनका परिवार सुरक्षित बताया जा रहा है। धमाके पर बोलते हुए भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा, "रात करीब 1 बजे धमाका हुआ...मैं सो रहा था और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है..." "बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है...इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा...सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं।"
#Jalandhar: CCTV footages have shown that grenade was thrown at house of ex-@BJP4India minister @kaliamanoranja1's house by a man who came riding in e-rickshaw. He threwgrenade & fled off i same vehicle. Kalia's house falls near police station @thetribunechdpic.twitter.com/yXaamWF5Gh
— deepkamalkochhar (@deepkamal_6) April 7, 2025
पुलिस के अनुसार, ग्रेनेड उनके गेट के पास गिरा। पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को तैनात किया गया है। कई भाजपा नेता भी कालिया के घर पर उनके स्वास्थ्य की जांच करने और अपना समर्थन दिखाने के लिए एकत्र हुए हैं।
#WATCH | Punjab | A blast happened outside the residence of BJP Leader Manoranjan Kalia in Jalandhar. A police team is present at the spot. Investigation is underway. pic.twitter.com/xj7zwMH5la
— ANI (@ANI) April 8, 2025
विस्फोट से घर के प्रवेश द्वार के पास एक साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर ई-रिक्शा पर आया, ग्रेनेड फेंका और उसी वाहन में भाग गया।
#WATCH | Amritsar, Punjab: A blast was reported outside the residence of BJP leader Manoranjan Kalia in Punjab's Jalandhar
— ANI (@ANI) April 8, 2025
State BJP President Sunil Jakhar says, "CM Bhagwant Mann has deployed an intelligence team of Punjab Police at the Delhi Congress headquarters. He said in… pic.twitter.com/YiPzmWAqH2
कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं। पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की ऐसी ही घटनाएं भी हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर धमाका हुआ था।