लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों, पत्रकार को पंजाब विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:06 IST2021-11-08T20:06:34+5:302021-11-08T20:06:34+5:30

Punjab Assembly pays tribute to farmers, journalists killed in Lakhimpur violence | लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों, पत्रकार को पंजाब विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि

लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों, पत्रकार को पंजाब विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले महीने लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार को सोमवार को पंजाब विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई।

पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हुआ। अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला विधानसभा सत्र है।

सदन ने पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां, पूर्व संसदीय सचिव रवींद्र सिंह संधू, नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, सिपाही मंजीत सिंह, इफ्को अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई और स्वतंत्रता सेनानियों निरंजन सिंह और अविनाश चंद्र को श्रद्धांजलि दी। सदन ने सिपाही गज्जन सिंह और स्वतंत्रता सेनानी अर्जन सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।

खेल एवं युवा मामलों और शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने गत 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार का नाम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रस्तावित किया।

इसी तरह, विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने भी किसान आंदोलन में मारे गए सभी किसानों और कृषि श्रमिकों के नामों को प्रस्तावित किया। श्रद्धांजलि के दौरान सम्मान के तौर पर दिवंगत लोगों की स्मृति में कुछ पल का मौन रखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Assembly pays tribute to farmers, journalists killed in Lakhimpur violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे