पंजाब: 'आप' विधायक गुरदित्त सेखों की पायलट गाड़ी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दो की मौत

By अंजली चौहान | Published: June 17, 2023 06:49 AM2023-06-17T06:49:47+5:302023-06-17T06:53:15+5:30

फरीदकोट में आप विधायक गुरदित सिंह सेखों की पायलट कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, और उनके शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

Punjab AAP MLA Gurdit Singh Sekhon pilot car collided with a motorcycle two killed | पंजाब: 'आप' विधायक गुरदित्त सेखों की पायलट गाड़ी और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, दो की मौत

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlights पंजाब के फरीदकोट में आप विधायक गुरदित्त सिंह सेखों की पायलट गाड़ी हादसे का शिकार पायलट गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर हादसे में दो लोगों की मौत

फरीदकोट:पंजाब के फरीदकोट में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों की पालयट गाड़ी से एक मोटरसाइकिल के जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस हादसे में लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मारे गए पीड़ितों की पहचान फरीदकोट जिले के झोटीवाला गांव निवासी सतपाल सिंह (52) और नछतर सिंह (54) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा सादिक रोड पर हुआ है। पायलट गाड़ी आप विधायक के काफिले में शामिल थी कि अचानक वह हादसे का शिकार हो गई है। 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए, 279, 338 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चालक की पहचान हेड कांस्टेबल अंगरेज सिंह के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि पुलिस ने घटना की जांच की तो पता चला की हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक बाइक पर सवार होकर बीज खरीदकर झोटीवाला गांव लौट रहे थे।

जब वे एक लिंक रोड की ओर मुड़ रहे थे, तो जिप्सी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। दोनों को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के वक्त आप विधायक नहीं थे मौजूद 

जानकारी के अनुसार, विधायक की पायलट गाड़ी जिस वक्त हादसे का शिकार हुई उस वक्त वो गाड़ी में मौजूद नहीं थे। हालांकि, जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली वह मौके से पहुंच गए।

हादसे में मरने वालों के प्रति आप विधायक ने संवेदना व्यक्त की है। साथ ही परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया है। आप विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन भी लिखा।

शेयर की गई इन तस्वीरें में विधायक परिजनों से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि गुस्साएं परिजनों ने सड़क पर शव रख कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। 

हालांकि, बात में किसी तरह से इन सभी लोगों को समझा कर मामला शांत कर लिया गया और सड़क खाली करा ली गई। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रही है।  

Web Title: Punjab AAP MLA Gurdit Singh Sekhon pilot car collided with a motorcycle two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे