पुणे दीवार हादसा: बिल्डरों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज, दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 29, 2019 08:48 PM2019-06-29T20:48:45+5:302019-06-29T20:48:45+5:30

महाराष्ट्र के पुणे में कोंढवा इलाके में शनिवार तड़के दीवार गिरने से हुई मौतों के मामले में दो आवासीय परियोजनओं के डेवलपरों, निर्माण के काम में लगे इंजीनियरों और मजदूरों के ठेकेदारों के खिलाफ गैरइरादातन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Pune police have arrested two people in connection with #PuneWallCollapse incident | पुणे दीवार हादसा: बिल्डरों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज, दो लोग गिरफ्तार

पुणे दीवार हादसा: बिल्डरों के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज, दो लोग गिरफ्तार

पुणे, 29 जूनः महाराष्ट्र के पुणे में कोंढवा इलाके में शनिवार तड़के दीवार गिरने से हुई मौतों के मामले में दो आवासीय परियोजनओं के डेवलपरों, निर्माण के काम में लगे इंजीनियरों और मजदूरों के ठेकेदारों के खिलाफ गैरइरादातन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि पुणे में लगातार बारिश के कारण निर्माणाधीन एल्कॉन स्टाइलस सोसाइटी की 22 फुट ऊंची दीवार वहां काम करने वाले मजदूरों की झोपड़ियां पर गिर जाने से चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रात डेढ़ बजे से पौने दो बजे के बीच हुआ।

अधिकारियों के अनुसार तीन लोगों को बचा लिया गया और इनमें से दो लोगों का इलाज चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बिल्डरों की पहचान एल्कॉन लैंडमार्क के जगदीश प्रसाद अग्रवाल(64), सचिन अग्रवाल (34), राजेश जगदीशप्रसाद अग्रवाल(27), विवेक अग्रवाल, (21), विपुल अग्रवाल (21) और कंचन रॉयल एक्जोटिका प्रोजेक्ट के पंकज वोरा, सुरेश शाह और रश्मिकांत गांधी के रूप में की गई है।

इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैरइरादातन हत्या) और धारा 34 (सामान्य आशय) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Pune police have arrested two people in connection with #PuneWallCollapse incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे