पुणे :राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दौड़ के दौरान मालदीव के कैडेट की मौत
By भाषा | Updated: September 25, 2021 23:08 IST2021-09-25T23:08:09+5:302021-09-25T23:08:09+5:30

पुणे :राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में दौड़ के दौरान मालदीव के कैडेट की मौत
पुणे (महाराष्ट्र) , 25 सितंबर पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शनिवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान 21 वर्षीय एक कैडेट की मौत हो गई।
पुलिस उपायुक्त (जोन 3) पूर्णिमा गायकवाड़ ने बताया कि कैडेट मोहम्मद सुल्तान इब्राहिम मालदीव का निवासी था। उन्होंने बताया कि इब्राहिम पिछले छह महीने से एनडीए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 12 किलोमीटर की ‘जोश रन’ के दौरान इब्राहिम अचेत हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने उत्तम नगर थाने के निरीक्षक को इस मौत की जांच करने का निर्देश दिया है क्योंकि एनडीए इसी थाना क्षेत्र में आता है।
इस संबंध में एनडीए प्रवक्ता से टिप्पणी के लिए अभी संपर्क नहीं हो पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।