पुणे अग्निकांड : प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने कामगारों की मौत पर दुख जताया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:03 IST2021-06-07T22:03:11+5:302021-06-07T22:03:11+5:30

Pune fire: PM, Home Minister express grief over the death of workers | पुणे अग्निकांड : प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने कामगारों की मौत पर दुख जताया

पुणे अग्निकांड : प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने कामगारों की मौत पर दुख जताया

नयी दिल्ली, सात जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की एक फैक्टरी में कामगारों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

उन्होंने इस घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुणे जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र की रसायन फैक्टरी में सोमवार की दोपहर को भीषण आग लग गई जिसमें कम से कम 12 कामगारों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हैं। मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक एसवीएस अक्वा टेक्नोलॉजिज में आग लग गई जहां क्लोरिन डाइऑक्साइड बनता है और यह पुणे शहर के बाहरी इलाके मुलशी तहसील पीरानगट एमआईडीसी इलाके में स्थित है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र, पुणे की एक फैक्टरी में लोगों की मौत से दुखी हूं। मृतकों के परिजन से संवेदना जताता हूं।’’

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पुणे की रसायन फैक्टरी में आग लगने की हृदयविदारक घटना से दुखी हूं। इस घटना में अपने प्रियजनों को गंवाने लोगों से संवेदना जताता हूं और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के पुणे में एक औद्योगिक इकाई में आग लगने से मरने वालों के परिजन को प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ के दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pune fire: PM, Home Minister express grief over the death of workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे