पुणे-अजनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बची, एसी कोच के प्रेशर पाइप में फंसा लोहे का गेट

By आनंद शर्मा | Updated: November 16, 2024 21:10 IST2024-11-16T21:09:09+5:302024-11-16T21:10:35+5:30

ट्रेन के एसी कोच के प्रेशर पाइप में पटरी पर पड़ा एक मालगाड़ी का लोहे का एनबॉक्स गेट फंस गया। इससे प्रेशर डाउन होने से ट्रेन को रोकना पड़ा।

Pune-Ajni Express narrowly escapes accident, iron gate stuck in pressure pipe of AC coach | पुणे-अजनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बची, एसी कोच के प्रेशर पाइप में फंसा लोहे का गेट

पुणे-अजनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बची, एसी कोच के प्रेशर पाइप में फंसा लोहे का गेट

नागपुर : पुणे से छूटी 22123 पुणे-अजनी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते बाल बाल बच गई। ट्रेन के एसी कोच के प्रेशर पाइप में पटरी पर पडा एक मालगाड़ी का लोहे का एनबॉक्स गेट फंस गया। इससे प्रेशर डाउन होने से ट्रेन को रोकना पड़ा। बाद में लोहे का गेट हटाकर प्रेशर पाइप से एसी कोच में एसी प्रेशर बहाल होने पर ट्रेन रवाना की गई।

इससे यह ट्रेन 3 घंटे देरी से नागपुर पहुंची, हालांकि, तब तक यात्रियों को तनाव में अपना सफर तय करना पड़ा। हुआ यूं कि शुक्रवार की देर रात जब पुणे-अजनी एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के माना और मुर्तिजापुर सेक्शन में थी तब अचानक पटरी पर पड़ा किसी मालगाड़ी के वैगन का एनबॉक्स गेट (लोहे का गेट) पुणे अजनी एक्सप्रेस के एचए 1 कोच की कपलिंग के पास लगे प्रेशर पाइप में आकर फंस गया।

इससे प्रेशर डाउन होने से ट्रेन की चाल बिगड़ गई। इसका अहसास होते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, वर्ना ट्रेन पटरी से उतरकर बड़ा हादसा होकर जनहानि होने की प्रबल आशंका थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।

तुरंत ही अधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंचा। मुर्तिजापुर से गैस कटर मंगवाकर जैसे तैसे फंसे हुए लोहे के गेट को काटकर ट्रेन के एसी कोच के प्रेशर पाइप से अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन नागपुर के लिए रवाना हुई।

इससे यह ट्रेन सुबह 5 के बजाए सुबह 8 बजे नागपुर पहुंच सकी। तब कहीं जाकर रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। हालांकि, इस घटना के बारे में स्थानीय रेलवे अधिकारी को मैसेज करने और कॉल करने पर भी कोई प्रतिसाद नहीं मिला।

Web Title: Pune-Ajni Express narrowly escapes accident, iron gate stuck in pressure pipe of AC coach

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे