Pulwama Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर रहता है हमेशा आतंकवादियों के निशाने पर, जानिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कब - कब हुए बड़े आत्मघाती हमले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 15, 2019 09:22 AM2019-02-15T09:22:37+5:302019-02-15T09:22:37+5:30

पुलवामा आतंकी हमला: अगर आकड़ों पर एक नज़र डाली जाए तो हमें पता चलेगा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने झेला है सबसे ज्यादा आत्मघाती हमला, जिसमें ना सिर्फ हमारे जवान ही शहीद हुए हैं बल्कि उनके परिवार भी खत्म हुए हैं.

Pulwama Terrorist Attack: List of All Terrorist Attack, Suicide Attack on Jammu Kashmir CRPF, Security Force, Indian Army | Pulwama Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर रहता है हमेशा आतंकवादियों के निशाने पर, जानिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर कब - कब हुए बड़े आत्मघाती हमले

Pulwama Terrorist Attack | पुलवामा आतंकी हमला: List of All Terrorist Attack, Suicide Attack on Jammu Kashmir CRPF, Security Force, Indian Army

नई दिल्ली, 15 फरवरी: कल पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया है. इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए हैं. जम्मू - कश्मीर में सुरक्षाबलों पर यह पहला हमला नहीं था. आकड़ों पर निगाह डालें तो पता चलेगा जम्मू - कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अब तक सबसे ज्यादा और सबसे बड़े हमलों को झेला है और बहादुरी से उबर कर आये हैं. नीचे देखिये हमलों की पूरी जानकारी - 

3 नवंबर 1999 -सेना की श्रीनगर छावनी पर आत्मघाती हमला, 10 जवान शहीद. 
9 फरवरी 2001 -श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आत्मघाती हमला, 9 पुलिसकर्मियों की मौत. 
2 मार्च 2001-राजौरी के मंजाकोट में हमला, 19 पुलिसकर्मियों की मौत. 
24 अगस्त 2001 -पुंछ पुलिस स्टेशन पर हमला, 7 पुलिसकर्मी मारे गए. 
17 सितंबर 2001-हंदवाड़ा में एसओजी कैम्प पर हमला 10 पुलिसकर्मी मारे गए. 
1 अक्तूबर 2001- श्रीनगर सचिवालय पर कश्मीर का सबसे बड़ा आत्मघाती हमला, चार आतंकी समेत 47 लोग मारे गए. 
14 मई, 2002- जम्मू के कालूचक में सेना की एक छावनी पर हुए फिदायीन हमले में 36 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हुए. मारे गए ज्यादातर लोग सैनिकों के परिजन थे. 
15 मार्च 2003 - उधमपुर जिने के गूल इलाके की इंद पुलिस चौकी पर हमले में 15 पुलिसकर्मी मारे गए. 
22 जुलाई, 2003- अखनूर में तीन सदस्यीय टीम ने सेना के एक शिविर पर हमला कर एक ब्रिगेडियर सहित आठ सुरक्षाकर्मियों को मार दिया और 12 अन्य लोगों को घायल कर दिया. 
छह अप्रैल, 2005- श्रीनगर से पाक अधिकृत कश्मीर में मुजफ्फराबाद के लिए बस शुरू करने से एक दिन पहले दो आत्मघाती आतंकियों ने पर्यटक स्वागत केंद्र पर हमला किया. पांच अक्तूबर, 2006- श्रीनगर के मध्य में बादशाह चौक पर आतंकियों के हमले में जम्मू कश्मीर पुलिस के पांच कर्मी, सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक की मौत हो गई. 
17 जनवरी 2019 - दो दिनों में घंटाघर लाल चौक, शोपियां पुलिस कैंप में तीन ग्रेनेड हमले किए. एसआई इकबाल सिंह और दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों सहित छह लोग घायल. 
26 जनवरी, 2019-गणतंत्र दिवस पर भी पुलवामा के पंपोर और खानमो इलाके ग्रेनेड हमला. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मार गिराए, पांच जवान जख्मी. 
30 जनवरी, 2019-कुलगाम जिले में आतंकियों ने दमहल हांजीपोरा इलाके में पुलिस के एक दल पर ग्रनेड हमला किया. तीन नागरिक घायल. 
31 जनवरी, 2019 -कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन पर ग्रेनेड हमला. दो जवान और पांच नागरिक घायल. 
13 जुलाई, 2018 -कश्मीर के अनंतनाग म सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला. एक अफसर सहित एक जवान शहीद. आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर फायरिंग भी की. 
5 अक्टूबर, 2018-श्रीनगर के करफल्ली मुहल्ला में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक शमीमा फिरदौस के आवास पर हमलाकर निजी सचिव नज़ीर अहमद सहित एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या. 
26 अक्टूबर, 2018-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया. पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात इन जवानों में से एक एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए थे.

English summary :
Pulwama Terrorist Attack (Suicide Attack, Terrorist Attack on Jammu - Kashmir CRPF ): List of All Terrorist Attack, Suicide Attack on Jammu Kashmir CRPF, Security Force, Indian Army.


Web Title: Pulwama Terrorist Attack: List of All Terrorist Attack, Suicide Attack on Jammu Kashmir CRPF, Security Force, Indian Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे